ETV Bharat / city

सीएम जयराम ठाकुर का कांग्रेस पर तंज: बारी का इंतजार मत करना, दिल पर लगेगी चोट

author img

By

Published : May 18, 2022, 4:25 PM IST

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को अपने गृह क्षेत्र सराज के थुनाग में अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेसियों का 'एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा' की सरकार के बनने का भ्रम टूट जाएगा.

CM Jairam Thakur on congress in Mandi
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

मंडी: हिमाचल प्रदेश में 'एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा' की सरकार के बनने का भ्रम टूट जाएगा. इसके साथ ही जो लोग प्रदेश में आने वाले समय में अपनी सरकार बनाने का इंतजार कर रहे हैं उनके दिलों पर चोट लगने वाली है. यह बात हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को अपने गृह क्षेत्र सराज के थुनाग में अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही.

सराज युवा खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए जयराम ने विपक्ष पर जमकर हमले बोले. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार के साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल में सरकार ने सभी वर्गों को राहत और सुविधा देने का कार्य किया है, लेकिन विपक्ष के लोगों को कुछ हुआ ही नहीं ऐसा बोलने की आदत पड़ गई है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सरकार प्रदेश की महिलाओं के उत्थान के लिए वचनबद्ध है. जयराम ठाकुर ने विपक्ष पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में आने वाले समय में सरकार में बदलाव नहीं होगा और भारतीय जनता पार्टी ही आने वाले समय में अपनी सरकार फिर से बनाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब एक बार भाजपा एक बार कांग्रेस वाला रिवाज समाप्त हो जाएगा और कांग्रेसी अपनी बारी का इंतजार करते ही रह जाएंगे.

वीडियो.

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सराज में युवा खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव को आयोजित करवाने का मुख्य उद्देश्य सराज के युवाओं, महिलाओं और अन्य लोगों को एकजुट करने का साधन साबित हुआ. जिसके चलते समस्त सराज में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से लोगों ने एकजुटता की सीख ली. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सराज हर क्षेत्र में शिखर की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि सराज के लोगों को जो सम्मान सीएम के रूप में मिला है उसे आने वाले समय में फिर से दोहराया जाएगा. सीएम ने कहा कि वे अब अपने गृह क्षेत्र के लोगों से ज्यादा नहीं मिल पाएंगे, लेकिन प्रदेश में सरकार दोबारा बनाने पर वे हर पंचायत में जाकर जनता का आभार जरूर प्रकट करेंगे.

इससे पूर्व अपने दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने थुनाग में रेशम बीज उत्पादन केंद्र व एचडीएफसी बैंक की शाखा का लोकार्पण किया. इसके उपरांत थुनाग में ही रेशम किसान मेले की अध्यक्षता करने के साथ ही सराज युवा खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव का समापन भी किया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी डॉक्टर साधना ठाकुर, डीसी मंडी अरिंदम चौधरी, एसपी मंडी शालिनी सहित भाजपा के पदाधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान नाटी की प्रस्तुति भी महिला मंडलों के द्वारा आयोजित की गई. समारोह के अंत में सीएम ने विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया.

ये भी पढ़ें- CM जयराम का सिसोदिया पर पलटवार: कहा-सुधार करना उनका मकसद नहीं, केवल राजनीतिक मकसद से आए

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मंडी: हिमाचल प्रदेश में 'एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा' की सरकार के बनने का भ्रम टूट जाएगा. इसके साथ ही जो लोग प्रदेश में आने वाले समय में अपनी सरकार बनाने का इंतजार कर रहे हैं उनके दिलों पर चोट लगने वाली है. यह बात हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को अपने गृह क्षेत्र सराज के थुनाग में अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही.

सराज युवा खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए जयराम ने विपक्ष पर जमकर हमले बोले. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार के साढ़े चार वर्षों के कार्यकाल में सरकार ने सभी वर्गों को राहत और सुविधा देने का कार्य किया है, लेकिन विपक्ष के लोगों को कुछ हुआ ही नहीं ऐसा बोलने की आदत पड़ गई है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सरकार प्रदेश की महिलाओं के उत्थान के लिए वचनबद्ध है. जयराम ठाकुर ने विपक्ष पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में आने वाले समय में सरकार में बदलाव नहीं होगा और भारतीय जनता पार्टी ही आने वाले समय में अपनी सरकार फिर से बनाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब एक बार भाजपा एक बार कांग्रेस वाला रिवाज समाप्त हो जाएगा और कांग्रेसी अपनी बारी का इंतजार करते ही रह जाएंगे.

वीडियो.

वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सराज में युवा खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव को आयोजित करवाने का मुख्य उद्देश्य सराज के युवाओं, महिलाओं और अन्य लोगों को एकजुट करने का साधन साबित हुआ. जिसके चलते समस्त सराज में विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से लोगों ने एकजुटता की सीख ली. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सराज हर क्षेत्र में शिखर की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि सराज के लोगों को जो सम्मान सीएम के रूप में मिला है उसे आने वाले समय में फिर से दोहराया जाएगा. सीएम ने कहा कि वे अब अपने गृह क्षेत्र के लोगों से ज्यादा नहीं मिल पाएंगे, लेकिन प्रदेश में सरकार दोबारा बनाने पर वे हर पंचायत में जाकर जनता का आभार जरूर प्रकट करेंगे.

इससे पूर्व अपने दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने थुनाग में रेशम बीज उत्पादन केंद्र व एचडीएफसी बैंक की शाखा का लोकार्पण किया. इसके उपरांत थुनाग में ही रेशम किसान मेले की अध्यक्षता करने के साथ ही सराज युवा खेल एवं सांस्कृतिक उत्सव का समापन भी किया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी डॉक्टर साधना ठाकुर, डीसी मंडी अरिंदम चौधरी, एसपी मंडी शालिनी सहित भाजपा के पदाधिकारी व विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान नाटी की प्रस्तुति भी महिला मंडलों के द्वारा आयोजित की गई. समारोह के अंत में सीएम ने विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया.

ये भी पढ़ें- CM जयराम का सिसोदिया पर पलटवार: कहा-सुधार करना उनका मकसद नहीं, केवल राजनीतिक मकसद से आए

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.