ETV Bharat / city

CM बोले- PM से जल्द करवाया जाएगा बल्ह एयरपोर्ट का शिलान्यास, किसान संघर्ष समिति ने की ये मांग

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बल्ह में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा प्रस्तावित एयरपोर्ट का शिलान्यास जल्द पीएम मोदी से कराने का आग्रह किया जाएगा. वहीं, जयराम ठाकुर ने 291 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटनऔर शिलान्यास भी किए. वहीं, बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति ने सीएम के द्वारा दिए गए बयान की निंदा की.

पीएम से जल्द करवाया जाएगा बल्ह एयरपोर्ट का शिलान्यास
पीएम से जल्द करवाया जाएगा बल्ह एयरपोर्ट का शिलान्यास
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 5:16 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 4:02 PM IST

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों बल्ह में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का शिलान्यास करवाया जाएगा. यह बात आज उन्होंने बल्ह विधानसभा क्षेत्र के गागल में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार इस एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर पूरी तरह से गंभीर है. ओएलएस और लिडार सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है. केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट के लिए एक हजार करोड़ के बजट की सिफारिश भी कर दी है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिनकी जमीन एयरपोर्ट निर्माण में जाएगी उन्हें उसके बदले में राज्य सरकार उचित मुआवजा देगी. विस्थापित होने वालों को फिर से स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा. केंद्र के समक्ष इस प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करने की मांग बार-बार प्रमुखता से उठाई जा रही है. जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिलान्यास के लिए यहां आने का आग्रह किया जाएगा.

जयराम ठाकुर ने कहा कि उनके दिल्ली दौरों से विरोधियों को बड़ी पीड़ा होती है. विरोधियों की पीड़ा वाले यह गीत वे तब से सुनते आ रहे जब उन्हें सीएम बने हुए सिर्फ तीन महीने ही हुए थे. उन्होंने कहा कि विरोधी उनके दिल्ली दौरों को लेकर क्या कहत इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. वे प्रदेश के विकास के लिए दिल्ली जाते थे, जाते हैं और आगे भी जाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता चट्टान की तरह भाजपा के साथ खड़ी है और इस बार प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार रिपीट करके नया इतिहास रचा जाएगा. उन्होंने कहा कि फिर से जिले की सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा होगा. इससे पहले जयराम ठाकुर ने बल्ह में 291 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटनऔर शिलान्यास किए.

वहीं, उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं भी कीं. उन्होंने नेरचौक में विद्युत विभाग का नया डिवीजन, गागल में सीएचसी, अटल आदर्श विद्यालय, राजगढ़ में पीएचसी और क्षेत्र से होकर जाने वाली सड़क को सीआरएफ के माध्यम से डबल लेन करने की घोषणा भी की. इस मौके पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, नाचन के विधायक विनोद कुमार और द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

वहीं, बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के एयरपोर्ट के बारे में दिए गए बयान की निंदा की. बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जोगिन्दर वालिया ने कहा कि वह पिछले 3 सालों से किसानों से बात तक नहीं कर रहे. किसान सीएम से पूछना चाहते हैं कि बल्ह की उपजाऊ भूमि में ही हवाई अड्डे का निर्माण क्यों किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा बनाए जाने से यहां 2500 स्थानीय परिवार प्रभावित होंगे. जिनकी आबादी 12 हजार से अधिक है.

ये भी पढ़ें :सोनिया गांधी के बाद अब राहुल गांधी भी पहुंचे शिमला, 2 दिनों तक यहीं रहेगा पूरा परिवार

मंडी: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों बल्ह में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का शिलान्यास करवाया जाएगा. यह बात आज उन्होंने बल्ह विधानसभा क्षेत्र के गागल में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार इस एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर पूरी तरह से गंभीर है. ओएलएस और लिडार सर्वे का कार्य पूर्ण हो चुका है. केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट के लिए एक हजार करोड़ के बजट की सिफारिश भी कर दी है.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसे हर हाल में पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिनकी जमीन एयरपोर्ट निर्माण में जाएगी उन्हें उसके बदले में राज्य सरकार उचित मुआवजा देगी. विस्थापित होने वालों को फिर से स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा. केंद्र के समक्ष इस प्रोजेक्ट को जल्द शुरू करने की मांग बार-बार प्रमुखता से उठाई जा रही है. जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिलान्यास के लिए यहां आने का आग्रह किया जाएगा.

जयराम ठाकुर ने कहा कि उनके दिल्ली दौरों से विरोधियों को बड़ी पीड़ा होती है. विरोधियों की पीड़ा वाले यह गीत वे तब से सुनते आ रहे जब उन्हें सीएम बने हुए सिर्फ तीन महीने ही हुए थे. उन्होंने कहा कि विरोधी उनके दिल्ली दौरों को लेकर क्या कहत इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. वे प्रदेश के विकास के लिए दिल्ली जाते थे, जाते हैं और आगे भी जाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता चट्टान की तरह भाजपा के साथ खड़ी है और इस बार प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार रिपीट करके नया इतिहास रचा जाएगा. उन्होंने कहा कि फिर से जिले की सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा होगा. इससे पहले जयराम ठाकुर ने बल्ह में 291 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटनऔर शिलान्यास किए.

वहीं, उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं भी कीं. उन्होंने नेरचौक में विद्युत विभाग का नया डिवीजन, गागल में सीएचसी, अटल आदर्श विद्यालय, राजगढ़ में पीएचसी और क्षेत्र से होकर जाने वाली सड़क को सीआरएफ के माध्यम से डबल लेन करने की घोषणा भी की. इस मौके पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर, बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, नाचन के विधायक विनोद कुमार और द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.

वहीं, बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के एयरपोर्ट के बारे में दिए गए बयान की निंदा की. बल्ह बचाओ किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष जोगिन्दर वालिया ने कहा कि वह पिछले 3 सालों से किसानों से बात तक नहीं कर रहे. किसान सीएम से पूछना चाहते हैं कि बल्ह की उपजाऊ भूमि में ही हवाई अड्डे का निर्माण क्यों किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा बनाए जाने से यहां 2500 स्थानीय परिवार प्रभावित होंगे. जिनकी आबादी 12 हजार से अधिक है.

ये भी पढ़ें :सोनिया गांधी के बाद अब राहुल गांधी भी पहुंचे शिमला, 2 दिनों तक यहीं रहेगा पूरा परिवार

Last Updated : Oct 10, 2021, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.