ETV Bharat / city

MANDI: करसोग में दुराचार का मामला दर्ज, आरोपी की धरपकड़ में जुटी पुलिस - Karsog police station

मंडी के पुलिस थाना करसोग में (Police Station Karsog) एक महिला ने स्थानीय युवक के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज (Case of molestation registered) करवाया है. महिला का आरोप है कि युवक सोमवार को दोपहर बाद करीब एक बजे युवक मेरे घर पर आ धमका व मेरे साथ मारपीट कर जबरन दुराचार किया. वहीं, एसडीपीओ करसोग गीतांजली ठाकुर (SDPO Karsog Geetanjali Thakur) ने बताया कि महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.

Case of molestation registered in Karsog police station
करसोग में दुराचार का मामला दर्ज
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 10:00 PM IST

करसोग: मंडी जिला (Mandi district Himachal Pradesh) के पुलिस थाना करसोग (Police Station Karsog) में एक महिला ने स्थानीय युवक के (Misconduct with woman) खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने स्थानीय युवक लोभ सिंह, पुत्र चंदुराम के खिलाफ जबरन घर में घुसकर दुराचार करने का आरोप लगाया है.

महिला का आरोप है कि युवक पिछले करीब 7 से 8 सालों से उसे परेशान कर रहा था व शारीरिक संबंध (Forced Physical relationship) बनाने के लिए दबाव डाल रहा था. पीड़िता का कहना है सोमवार को दोपहर बाद करीब एक बजे युवक मेरे घर पर आ धमका व मेरे साथ मारपीट कर जबरन दुराचार (Case of molestation) किया. जिसकी सूचना पीड़िता ने पति को फोन पर दी और साथ ही पुलिस थाना करसोग आकर प्राथमिकी दर्ज करवाई.

वहीं, एसडीपीओ करसोग गीतांजली ठाकुर ने (SDPO Karsog Geetanjali Thakur) बताया कि एक महिला ने देर शाम स्थानीय युवक के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज करवाया है. महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ (IPC section) आईपीसी की धारा 376,452 व 506 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है (Case has been registered). उन्होंने कहा कि आरोपी को बहुत जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा.

करसोग: मंडी जिला (Mandi district Himachal Pradesh) के पुलिस थाना करसोग (Police Station Karsog) में एक महिला ने स्थानीय युवक के (Misconduct with woman) खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने स्थानीय युवक लोभ सिंह, पुत्र चंदुराम के खिलाफ जबरन घर में घुसकर दुराचार करने का आरोप लगाया है.

महिला का आरोप है कि युवक पिछले करीब 7 से 8 सालों से उसे परेशान कर रहा था व शारीरिक संबंध (Forced Physical relationship) बनाने के लिए दबाव डाल रहा था. पीड़िता का कहना है सोमवार को दोपहर बाद करीब एक बजे युवक मेरे घर पर आ धमका व मेरे साथ मारपीट कर जबरन दुराचार (Case of molestation) किया. जिसकी सूचना पीड़िता ने पति को फोन पर दी और साथ ही पुलिस थाना करसोग आकर प्राथमिकी दर्ज करवाई.

वहीं, एसडीपीओ करसोग गीतांजली ठाकुर ने (SDPO Karsog Geetanjali Thakur) बताया कि एक महिला ने देर शाम स्थानीय युवक के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज करवाया है. महिला की शिकायत पर युवक के खिलाफ (IPC section) आईपीसी की धारा 376,452 व 506 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है (Case has been registered). उन्होंने कहा कि आरोपी को बहुत जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: SHIMLA न SMART हो रहा न CLEAN, लंबी लड़ाई के बाद मिला था स्मार्ट CITY PROJECT

ये भी पढ़ें: पठानकोट ग्रेनेड अटैक: हिमाचल के सीमावर्ती इलाकों में पुलिस ने बढ़ाई चौकसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.