करसोग/मंडीः उपमंडल में अफीम की खेती का काला कारोबार करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. करसोग में पुलिस दल सहित एसआईयू मंडी की संयुक्त टीम ने तेबन पंचायत के रशोग गांव में दबिश दी. इस दौरान यहां खेतों में उगाई गई अफीम के 2407 पौधों को नष्ट किया गया.
दोषियों के खिलाफ सेक्शन 18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस ने अफीम के 60 पौधों को जांच के लिए एसएफएल लेब जुन्गा भेजा है. गुप्त सूचना के आधार पर रशोग गांव में छापेमारी की गई थी. इतने बड़े स्तर पर हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव में कुछ लोग अफीम की खेती कर रहे हैं. जिससे इलाके में नशे की प्रवृति को बढ़ावा मिल रहा है. युवाओं पर भी इसका सीधा असर पड़ रहा है. इसको देखते हुए लोगों ने गुप्त सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलाया.
इस दौरान मौके पर पहुंचकर सूचना को सही पाया गया. पुलिस की टीम ने कार्रवाई के लिए संबंधित पंचायत के उपप्रधान कौल राम, वार्ड सदस्य सहित ग्रामीणों को भी टीम में शामिल किया. इसके बाद खेत में उगाई गई अफीम के पौधों को नष्ट कर दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अफीम की फसल तैयारी पर थी. पौधों में फूल खिलने के साथ डोडे भी निकल चुके थे. पुलिस ने 5 एफआईआर दर्ज कर 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है. इस मामले में जांच का जिम्मा करसोग थाना की टीम को सौंपा गया है. जिनके द्वारा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
वहीं, डीएसपी अरुण मोदी ने बताया कि पुलिस टीम ने तेबन पंचायत के रशोग गांव में छापेमारी की. इस दौरान 2407 अफीम के पौधे मौके पर पाए गए. इस जुर्म में 10 लोगों के खिलाफ पांच एफआईआर सेक्शन-18 एनडीपीएस एक्ट के अधीन दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि इस मामले छानबीन जारी है.