ETV Bharat / city

सीएंडवी शिक्षक संघ ने विक्रमादित्य को दी चेतावनी, माफी मांगें नहीं तो जहां जाएंगे, वहां झेलेंगे विरोध

पिछले दिनों सुन्नी में शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह के शिक्षकों पर दिए गए बयान पर प्रदेश में बवाल मच गया है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनकी नजर में शिक्षकों सहित कुछ ऐसे अधिकारी कर्मचारी हैं, जो भाजपा के कार्यकर्ताओं की तरह कार्य कर रहे हैं और जनता को परेशान कर रहे हैं. कांग्रेस सरकार आने पर उन्हें पटक-पटक कर प्रदेश के दूरदराज क्षेत्र में भेजने का काम किया जाएगा. हिमाचल प्रदेश सीएंडवी शिक्षक संघ (Himachal Pradesh C&V Teachers Association) ने विक्रमादित्य सिंह के इस बयान की कड़ी निंदा की है साथ ही माफी मांगने को कहा है.

C and V Teachers Association Chaman Lal Sharma
सीएंडवी शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा
author img

By

Published : Oct 3, 2021, 9:11 PM IST

Updated : Oct 3, 2021, 9:26 PM IST

मंडी: शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह द्वारा दिए गए विवादित बयान से बवाल खड़ा हो गया है, विवादित बयान को लेकर प्रदेश भर के कर्मचारी उग्र होने लगे हैं. हिमाचल प्रदेश सीएंडवी शिक्षक संघ (Himachal Pradesh C&V Teachers Association) ने रविवार को विक्रमादित्य सिंह को अपने बयान पर माफी मांगने की चेतावनी दी है.


संघ के प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि अगर विक्रमादित्य सिंह अपने बयान पर माफी नहीं मांगते हैं तो फिर प्रदेश भर के कर्मचारी शिमला में एकजुट होकर उनका विरोध करेंगे और जहां भी विक्रमादित्य सिंह अपने कार्यक्रम के लिए जाएंगे, वहां उन्हें कर्मचारियों के विरोध का सामना करना पड़ेगा. चमन शर्मा ने कहा कि कर्मचारी किसी सरकार का नहीं होता बल्कि सरकार के लिए होता है, जो भी आदेश सरकार की तरफ से किसी कर्मचारी को मिलता है वह उसी के तहत अपना कार्य करता है.

वीडियो.

लाल शर्मा ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह शायद यह भूल रहे हैं कि समाज को शिक्षित करने में शिक्षकों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उन्हें खुद शिक्षकों द्वारा शिक्षित करने के बाद ही वे आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं. ऐसे में शिक्षकों और कर्मचारियों को पटक-पटक कर फेंकने की बात करना किसी भी लिहाज से उचित नहीं है. विक्रमादित्य सिंह को अपने बयान पर तुरंत माफी मांगनी चाहिए नहीं तो फिर उन्हें विरोध सहने के लिए तैयार रहना होगा.

बता दें कि एक ओर जहां कर्मचारियों के खिलाफ खुले मंच से विधायक विक्रमादित्य सिंह की टिप्पणी से कर्मचारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. वहीं, भाजपा भी विक्रमादित्य पर हमलावर हो गई है. विक्रमादित्य सिंह के बयान पर सीएम जयराम ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम जयराम ने कहा कि पहली बार विधायक बनने के बावजूद वह बहुत अनुभवी हैं उनकी बातों से ऐसा लग रहा है, इसीलिए वह शायद ऐसी बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया, बदनाम करने की कोशिश कर रही भाजपा: विक्रमादित्य


ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य के बयान पर गरमाई सियासत, CM जयराम ने संयम से काम लेने की दी नसीहत

मंडी: शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह द्वारा दिए गए विवादित बयान से बवाल खड़ा हो गया है, विवादित बयान को लेकर प्रदेश भर के कर्मचारी उग्र होने लगे हैं. हिमाचल प्रदेश सीएंडवी शिक्षक संघ (Himachal Pradesh C&V Teachers Association) ने रविवार को विक्रमादित्य सिंह को अपने बयान पर माफी मांगने की चेतावनी दी है.


संघ के प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि अगर विक्रमादित्य सिंह अपने बयान पर माफी नहीं मांगते हैं तो फिर प्रदेश भर के कर्मचारी शिमला में एकजुट होकर उनका विरोध करेंगे और जहां भी विक्रमादित्य सिंह अपने कार्यक्रम के लिए जाएंगे, वहां उन्हें कर्मचारियों के विरोध का सामना करना पड़ेगा. चमन शर्मा ने कहा कि कर्मचारी किसी सरकार का नहीं होता बल्कि सरकार के लिए होता है, जो भी आदेश सरकार की तरफ से किसी कर्मचारी को मिलता है वह उसी के तहत अपना कार्य करता है.

वीडियो.

लाल शर्मा ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह शायद यह भूल रहे हैं कि समाज को शिक्षित करने में शिक्षकों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका होती है. उन्हें खुद शिक्षकों द्वारा शिक्षित करने के बाद ही वे आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं. ऐसे में शिक्षकों और कर्मचारियों को पटक-पटक कर फेंकने की बात करना किसी भी लिहाज से उचित नहीं है. विक्रमादित्य सिंह को अपने बयान पर तुरंत माफी मांगनी चाहिए नहीं तो फिर उन्हें विरोध सहने के लिए तैयार रहना होगा.

बता दें कि एक ओर जहां कर्मचारियों के खिलाफ खुले मंच से विधायक विक्रमादित्य सिंह की टिप्पणी से कर्मचारियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. वहीं, भाजपा भी विक्रमादित्य पर हमलावर हो गई है. विक्रमादित्य सिंह के बयान पर सीएम जयराम ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम जयराम ने कहा कि पहली बार विधायक बनने के बावजूद वह बहुत अनुभवी हैं उनकी बातों से ऐसा लग रहा है, इसीलिए वह शायद ऐसी बात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया, बदनाम करने की कोशिश कर रही भाजपा: विक्रमादित्य


ये भी पढ़ें: विक्रमादित्य के बयान पर गरमाई सियासत, CM जयराम ने संयम से काम लेने की दी नसीहत

Last Updated : Oct 3, 2021, 9:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.