ETV Bharat / city

राष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बॉक्सर बादल को रजत पदक, सुंदरनगर पहुंचने पर जोरदार स्वागत

राष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता(National Junior Boxing Competition) में बॉक्सर बादल ने रजत पदक जीता है. सुंदरनगर पहुंचने पर बॉक्सर बादल का जोरदार स्वागत किया गया. पदक हासिल करने के लिए बादल के साथ उनके पिता गिरधारी लाल को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

सुंदरनगर
सुंदरनगर
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 3:26 PM IST

सुंदरनगर: हरियाणा( Haryana) के सोनीपत में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता(National Junior Boxing Competition) में बॉक्सर बादल ने रजत पदक जीता है. 26 से 31 जुलाई तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में बादल कुछ अंकों के साथ फाइनल में पिछड़ गए. जिस कारण बादल को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. बादल की इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी नरेश वर्मा(District Sports Officer Naresh Verma) की ओर से एमएलएसएम कॉलेज(MLSM College) स्थित विभाग के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस(Center of Excellence) में जोरदार स्वागत किया गया.

पदक हासिल करने के लिए बादल के साथ उनके पिता गिरधारी लाल को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही सोनीपत(sonepat) में आयोजित यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता(youth boxing competition ) में रजत पदक हासिल करने वाले चेतन चौधरी को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत अभ्यास करने वाले अन्य खिलाड़ियों ने भी इस मौके पर तालियां बजाकर जोरदार स्वागत किया.

वीडियो

खेल अधिकारी नरेश वर्मा ने बताया कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के खिलाड़ी राष्ट्रीय(National ) और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं. हाल ही में बॉक्सर आशीष चौधरी(Boxer Ashish Chowdhary) ने टोक्यो ओलंपिक(Tokyo Olympics) में शिरकत की है. ओलंपिक में भाग लेने वाले वह अकेले हिमाचली(Himachali) खिलाड़ी हैं. इसी प्रकार सेंटर के अन्य खिलाड़ी भी प्रशिक्षकों की देखरेख में कड़ी मेहनत से अपनी शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मौके पर हैंडबॉल(handball) कोच अशोक गौतम भी विशेष रुप से मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:नगर परिषद हमीरपुर के संसाधनों पर अन्य विभागों का कब्जा, अधिकारियों को नहीं सुध लेने की फुर्सत

सुंदरनगर: हरियाणा( Haryana) के सोनीपत में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता(National Junior Boxing Competition) में बॉक्सर बादल ने रजत पदक जीता है. 26 से 31 जुलाई तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में बादल कुछ अंकों के साथ फाइनल में पिछड़ गए. जिस कारण बादल को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा. बादल की इस उपलब्धि पर जिला खेल अधिकारी नरेश वर्मा(District Sports Officer Naresh Verma) की ओर से एमएलएसएम कॉलेज(MLSM College) स्थित विभाग के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस(Center of Excellence) में जोरदार स्वागत किया गया.

पदक हासिल करने के लिए बादल के साथ उनके पिता गिरधारी लाल को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही सोनीपत(sonepat) में आयोजित यूथ बॉक्सिंग प्रतियोगिता(youth boxing competition ) में रजत पदक हासिल करने वाले चेतन चौधरी को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत अभ्यास करने वाले अन्य खिलाड़ियों ने भी इस मौके पर तालियां बजाकर जोरदार स्वागत किया.

वीडियो

खेल अधिकारी नरेश वर्मा ने बताया कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के खिलाड़ी राष्ट्रीय(National ) और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रहे हैं. हाल ही में बॉक्सर आशीष चौधरी(Boxer Ashish Chowdhary) ने टोक्यो ओलंपिक(Tokyo Olympics) में शिरकत की है. ओलंपिक में भाग लेने वाले वह अकेले हिमाचली(Himachali) खिलाड़ी हैं. इसी प्रकार सेंटर के अन्य खिलाड़ी भी प्रशिक्षकों की देखरेख में कड़ी मेहनत से अपनी शानदार खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मौके पर हैंडबॉल(handball) कोच अशोक गौतम भी विशेष रुप से मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:नगर परिषद हमीरपुर के संसाधनों पर अन्य विभागों का कब्जा, अधिकारियों को नहीं सुध लेने की फुर्सत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.