करोसग: विधानसभा चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) लेकर बीजेपी एक्शन मोड में आ गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता आए दिन प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बैठक कर रणनीति तैयार कर रही है. इसी कड़ी में करसोग में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा मंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग रविवार को संपन्न (BJYM Two days training camp in karsog) हो गया. युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण वर्ग में 5 सत्र हुए.
इस समारोह में युवा मोर्चा की राष्ट्र निर्माण की भूमिका, जून माह में युवा मोर्चा द्वारा आयोजित होने वाली एक लाख युवाओं की रैली, सोशल मीडिया का प्रभावी उपयोग, हमारा वैचारिक अधिष्ठान व हमारी कार्यपद्धति एवं व्यक्तित्व विकास के बारे में बताया गया. प्रशिक्षण वर्ग के उद्घाटन सत्र मंडल अध्यक्ष कुंदन सिंह, दूसरा सत्र में विशाल, तीसरा सत्र अमी चंद, चतुर्थ सत्र विभाग प्रचारक गोपी, पंचम सत्र में सोहन व समापन समारोह में स्थानीय विधायक विधायक हीरा लाल ने शिरकत की.
इस दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में युवा मोर्चा के 45 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिसमें करसोग युवा मोर्चा के अध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा,जिला अध्यक्ष अमी चंद, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष कृष्ण ठाकुर अन्य युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे. समारोप सत्र में विधायक हीरा लाल के साथ जिला परिषद सदस्य पांगणा वार्ड चेतन गुलेरिया, भाजपा मंडल करसोग उपाध्यक्ष व प्रधान ग्राम पंचायत कलाशन निर्मल ठाकुर, प्रदेश सह सोशल मीडिया सदस्य विशाल ठाकुर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य भी उपस्थित रहे. इस दौरान स्थानीय विधायक हीरा लाल ने कार्यकर्ताओं को केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से जनता को रूबरू कराने को कहा. ताकि जनता इन योजनाओं का लाभ उठा सके.
ये भी पढ़ें: शिमला में भाजपा ने किया आत्मचिंतन, एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने की दी नसीहत