मंडी: करसोग उपमंडल में बिजली बोर्ड की लापरवाही कई गांव के लोगों पर भारी पड़ गई है. यहां सोमवार को शार्ट सर्किट होने की वजह से उपमंडल के तहत ग्राम पंचायत बगशाड के अंतर्गत मंडप गांव में बिजली की लाइनें टकराने से मंडप सहित साथ लगते जाबली, संजौती गांव के कई घरों में लोगों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए. इसमें टीवी, फ्रिज, मोबाइल सहित बिजली के बल्ब जलने से लाखों का नुकसान हुआ है.
बताया जा रहा है कि, इन क्षेत्रों में 20 से 25 टीवी, 8 से 10 फ्रिज और कई मोबाइल शार्ट सर्किट होने की वजह से जल गए हैं. लोगों का कहना है कि मंडप में बिजली बोर्ड ने हरे पेड़ों से बिजली की लाइन बिछाई है और जो लकड़ी के पुराने खंभे लगाए गए हैं, उसकी भी हालत खराब है. जिस वजह से मौसम खराब होने पर या फिर हवा चलने से बिजली की तारें आपस में टकरा जाती हैं. ऐसे में क्षेत्र में हमेशा बिजली कट की दिक्कत रहती है.
यहां बिजली की वोल्टेज कम होने और अचानक बढ़ने से भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्र में लगाए गए ट्रांसफार्मर की हालत भी सही नहीं है. इस बारे में कई बार लिखित तौर पर व फोन के माध्यम से बिजली बोर्ड के सब डिवीजन चुराग को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन लोगों की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है.
इस लापरवाही की वजह से अब क्षेत्र के लोगों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ा है. लोगों का ये भी कहना है कि खेतों और घासनियों में पेड़ों से होकर जो बिजली की लाइन डाली गई है इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. यहां खेतों में काम करते व पत्तियां काटते वक्त जरा सी चूक लोगों की जान पर भारी पड़ सकती है. इसलिए ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड से तुरंत प्रभाव से लोहे के खंभे लगाए जाने की मांग की है, ताकि पेड़ों से लाइन को हटाया जा सके.
हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड के चुराग सब डिवीजन के सहायक अभियंता का कहना है कि लोहे के पोल लगाने का टेंडर लगाया गया है. जल्द ही पेड़ों से बिजली की लाइन हटाई जाएगी. इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : हिमाचल में सामान्य से 688 फीसदी अधिक बारिश, किसानों को सता रहा फसल खराब होने का डर