धर्मपुर/मंडी: पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए जल्द से जल्द सभी को टीका लगाने की मांग की है. उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर प्रदेश व देश में दौड़ गई हैं और संक्रमण के मामले दोबारा बढ़ना शुरू हो गए हैं. ऐसे में सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को टीका लगवाने का प्रबंध करना चाहिए, ताकि दोबारा से लॉकडाउन की स्थिति पैदा ना हो.
टीकाकरण के लिए अभियान चलाने की उठी मांग
पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह ने मांग की है कि सरकार को टीकाकरण के लिए अभियान चलाना चाहिए, ताकि इसका फैलाव रोका जा सके. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग टीके लगा तो रहा है, लेकिन उसकी रफ्तार धीमी है और इस गति से सभी का टीकाकरण करने के लिए सालों लग जाएंगे. ऐसे में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रोज टीकाकरण करने की जरूरत है और पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए कार्यक्रम तय करने की जरुरत है.
CM और मंत्रियों पर मास्क ना लगाने के लगाए आरोप
भूपेंद्र सिंह ने सरकार पर आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री, वरिष्ठ मंत्री और विधायकों ने पिछले दिनों शिवरात्रि महोत्सव की जलेब में बिना मास्क लगाए हुए भाग लिया, जबकि जनता को मास्क लगाने के उपदेश देते रहते हैं. वहीं, उन्होंने सरकार से सरकारी कार्यक्रमों व सामाजिक समारोहों में मास्क व सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियमों को सख्ती से लागू करने की मागं की है.
ये भी पढ़ें: ज्वालामुखी मंदिर में गैर हिन्दू कर्मचारियों की नियुक्ति पर बवाल, सुब्रमण्यम स्वामी ने किया ट्वीट