ETV Bharat / city

करसोग में 1 सितंबर से भनजू मेला, नाग धमूनी की रथयात्रा से होगा शुभारंभ - करसोग में प्रसिद्ध नाग धमूनी

Bhanju fair in karsog, जिला मंडी के उपमंडल करसोग में कल यानि 1 सितंबर से 3 सितंबर तक प्रसिद्ध नाग धमूनी के जन्मदिन पर भनजू मेला आयोजित किया जा जाएगा. मेले में सांस्कृतिक संध्या और खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा. शुभारंभ नाग धमूनी की रथयात्रा से किया जाएगा. Nag Dhamuni Rath Yatra in karsog.

Bhanju fair in karsog
करसोग में 1 सितंबर से आयोजिक होगा भनजू मेला
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 9:46 AM IST

Updated : Aug 31, 2022, 12:43 PM IST

करसोग: जिला मंडी के उपमंडल करसोग में प्रसिद्ध नाग धमूनी के जन्मदिन (birthday of Nag Dhamuni) पर कल यानि 1 सितंबर से मेले का आयोजन भनजू सेरी बंगलो में 3 सितंबर तक किया जाएगा. (Bhanju fair in karsog) जिसका शुभारंभ वीरवार दोपहर 2 बजे नाग धमूनी की रथयात्रा से (Nag Dhamuni Rath Yatra in karsog) होगा. इस मेले का समापन 3 सितंबर को दोपहर 2 बजे शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह करेंगे.3 दिवसीय मेले में उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से नाग देवता के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक संध्या भी होंगी.

सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक मुख्य आकर्षण (cultural evening in Bhanju fair karsog) रहेंगे. जिनकी मधुर आवाज के तरानों से खूबसूरत पहाड़ भी गूंज उठेंगे. मेले में दिन के समय खेल प्रतियोगिता भी रखी गई (Sports competition in Bhanju fair karsog) है. इसके अतिरिक्त महिलाओं की ओर से रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे. मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या पर वीरवार को हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक विक्की राजटा, ममता भारद्वाज व सुरेश साहिल अपनी रसीली आवाज के जादू से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देंगे.

2 सितंबर को पहाड़ी गायक एसी भारद्वाज, विवेक मोरया व रजनी ठाकुर के मधुर आवाज से सांस्कृतिक संध्या को चार चांद लगाएंगे. मेला भनजू में दिन के समय वॉलीबॉल, कबड्डी व महिलाओं के लिए रस्साकशी जैसी खेल प्रतियोगिता आयोजित होंगी. इसके अतिरिक्त स्थानीय महिला मंडलों द्वारा लोगों के मनोरंजन के रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: 1200 करोड़ में बनेगा बल्क ड्रग फार्मा पार्क, 20 हजार को मिलेगा रोजगार

करसोग: जिला मंडी के उपमंडल करसोग में प्रसिद्ध नाग धमूनी के जन्मदिन (birthday of Nag Dhamuni) पर कल यानि 1 सितंबर से मेले का आयोजन भनजू सेरी बंगलो में 3 सितंबर तक किया जाएगा. (Bhanju fair in karsog) जिसका शुभारंभ वीरवार दोपहर 2 बजे नाग धमूनी की रथयात्रा से (Nag Dhamuni Rath Yatra in karsog) होगा. इस मेले का समापन 3 सितंबर को दोपहर 2 बजे शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह करेंगे.3 दिवसीय मेले में उपमंडल के विभिन्न क्षेत्रों से नाग देवता के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक संध्या भी होंगी.

सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक मुख्य आकर्षण (cultural evening in Bhanju fair karsog) रहेंगे. जिनकी मधुर आवाज के तरानों से खूबसूरत पहाड़ भी गूंज उठेंगे. मेले में दिन के समय खेल प्रतियोगिता भी रखी गई (Sports competition in Bhanju fair karsog) है. इसके अतिरिक्त महिलाओं की ओर से रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे. मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या पर वीरवार को हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक विक्की राजटा, ममता भारद्वाज व सुरेश साहिल अपनी रसीली आवाज के जादू से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देंगे.

2 सितंबर को पहाड़ी गायक एसी भारद्वाज, विवेक मोरया व रजनी ठाकुर के मधुर आवाज से सांस्कृतिक संध्या को चार चांद लगाएंगे. मेला भनजू में दिन के समय वॉलीबॉल, कबड्डी व महिलाओं के लिए रस्साकशी जैसी खेल प्रतियोगिता आयोजित होंगी. इसके अतिरिक्त स्थानीय महिला मंडलों द्वारा लोगों के मनोरंजन के रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: 1200 करोड़ में बनेगा बल्क ड्रग फार्मा पार्क, 20 हजार को मिलेगा रोजगार

Last Updated : Aug 31, 2022, 12:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.