सुंदरनगर : यातायात नियमों की अवहेलना पर अब पुलिस सख्त हो गई है. नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद होने से सख्ती बढ़ गई है. यातायात नियमों की उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई और जुर्माना का प्रावधान है.
बता अगर जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल की करें तो यहां वर्तमान समय में लोग यातायात नियमों की पालना को लेकर बिल्कुल भी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं. पिछले छह माह में सुंदरनगर थाना पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 14,843 लोगों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाकर उनसे 18.24 लाख रुपये जुर्माना वसूल किया है.
पिछले छह माह में सबसे अधिक चालान काटे
थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले छह माह में सबसे अधिक 3088 चालान बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने पर काटे गये हैं. आईडल पार्किंग पर 2627, बिना हेल्मेट के वाहन चलाने पर 631, दोपहिया पर बिना हेल्मेट पीछे बैठने पर 1592, ध्वनी प्रदूषण करने पर 1029, बिना वर्दी के कमर्शियल वाहन चलाने पर 1098, वाहन में म्यूजिक सिस्टम का इस्तेमाल करने पर करीब 200 चालान प्रमुख रुप से शामिल है. यह आंकड़े खुद ब्यां करते हैं कि लोग नियमों की बिल्कुल भी परवाह नहीं करते हैं और जान हथेली पर रख कर सफर करते हैं.
लोगों को जागरुक करने का प्रयास
डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि पुलिस नियमों के प्रति लोगों में जागरुकता लाने का लगातार प्रयास कर रही है. इसके बाद भी जो यातायात नियमों की उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने कहा की लापरवाह वाहन चालकों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ अभियान लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें- पालमपुर में बनेगा शिप एंड गोट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
ये भी पढ़े:- नालागढ़ः गोल जमाला के जंगल में पेड़ से लटका मिला ट्रक चालक का शव, जांच में जुटी पुलिस