कुल्लू: हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा जहां दावा किया जा रहा है कि उनके द्वारा घोषणा पत्र में कही गई सभी बातों को लगभग पूरा कर लिया गया है. वहीं, छात्र संघ चुनावों की (Student union elections Himachal) बहाली का मुद्दा अभी तक भी पूरा नहीं हो पाया है. ऐसे में 8 दिसंबर (Hunkar rally in Mandi) को मंडी में 10 हजार से अधिक छात्र हुंकार रैली में भाग लेंगे.
कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जिला स्तरीय (kullu abvp protest) धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शन में शामिल दर्जनों छात्रों ने जहां प्रदेश सरकार की गलत नीतियों का विरोध किया. वहीं, मांग रखी कि छात्र हितों के लिए जल्द से जल्द छात्र संघ चुनावों की बहाली की जाए. छात्रों के इस दल ने डीसी कुल्लू कार्यालय के बाहर भी जमकर नारेबाजी की.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इकाई सचिव नितिन ठाकुर ने कहा कि छात्रों ने प्रदेश सरकार से सामने (Mandi cluster University) मंडी विश्वविद्यालय के बनाने के बारे में एक कमेटी गठित करने की मांग भी उठाई थी. ऐसे में जल्द से जल्द इस कमेटी की बैठक भी करवाई जाए. ताकि सरकार जल्द से जल्द विश्वविद्यालय के बारे में निर्णय ले सके.
इकाई सचिव नितिन ठाकुर ने कहा कि सरकार के द्वारा यह तर्क दिया जा रहा है कि छात्र संघ चुनाव के दौरान कॉलेज में माहौल खराब हो जाता है, लेकिन पंचायत व विधानसभा चुनावों (Himachal Assembly elections 2022) के दौरान भी कई जगह पर माहौल ठीक नहीं रहता है. इसका मतलब यह नहीं है कि छात्र संघ के चुनावों को न करवाया जाए.
नितिन ने कहा कि मंडी विश्वविद्यालय के लिए जो कमेटी गठित की गई है. उसकी रिपोर्ट भी जल्द से जल्द सरकार के समक्ष पेश की जाए. ताकि साल 2022 में मंडी में विश्वविद्यालय की कक्षाएं लगनी शुरू हो जाए. इसके अलावा छात्रों के हितों को देखते हुए छात्र संघ चुनाव को जल्द से जल्द बहाल कर प्रदेश सरकार अपने घोषणापत्र में (Manifesto of BJP government Himachal) लिखी बात को भी पूरा करें.
ये भी पढ़ें: नीट पीजी 2021: आईजीएमसी रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल, मरीजों को उठानी पड़ी परेशानी