सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट क्षेत्र में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दी है. दरअसल आज यहां पर कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं. हालांकि सभी मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है.
कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए पीड़ित
एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने बताया कि सरकाघाट में आज कोरोना के 5 नए मामले सामने आए हैं. जिसमें से तीन मामले चौरी पंचायत और दो मामले गैहरा पंचायत से हैं. उन्होंने बताया कि ये सभी लोग कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं. इसके अलावा एसडीएम ने लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने का आग्रह किया है.
व्यापार मंडल ने बाजार ना खोलन का किया आग्रह
वहीं, क्षेत्र में एक बार फिर से कोरोना के मामले आने से लोगों को फिर से अपनी और अपने परिजनों के स्वास्थ्य की चिंता सताने लगी है. व्यापार मंडल ने सोमवार को भी कारोबारियों से होली के मौके पर बाजार को बंद रखने का आह्वान किया है। क्योंकि अगर बाजार में अधिक लोग और कारोबारी आएंगे तो कोरोना संक्रमण फैल सकता है.
स्थानीय बाजारों पर भी दिखने लगा कोरोना का असर
कोरोना का असर स्थानीय बाजारों में भी देखने को मिल रहा है, क्योंकि क्षेत्र में आज कुछ जरूरी दुकानों को छोड़कर पूरी दुकानें बंद रही. बाजार में मात्र दवाईयां, सब्जी और राशन की कुछ दुकानें खुली दिखाई दी. इसके अलावा सरकाघाट के मुख्य बाजार और ओल्ड बस स्टैंड पर सन्नाटा पसरा रहा और वाहनों को भी बहुत कम आते देखा गया.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल और CM ने प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी, बोले: कोरोना के चलते इस बार घर में ही मनाएं होली