ETV Bharat / city

बर्ड फ्लू का असरः राजधानी में चिकन सेल में 40 फीसदी गिरावट - शिमला चिकन सेल घटी

शिमला में हालांकि बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन यहां पर लोग मार्केट में चिकन और अंडे खरीदने से परहेज कर रहे हैं. चिकन विक्रेताओं का कहना है कि बर्ड फ्लू के चलते कारोबार में करीब 40 फिसदी गिरावट आई है.

chicken sale decline in shimla
chicken sale decline in shimla
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 5:48 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 6:03 PM IST

शिमलाः बर्ड फ्लू फैलने के बाद हिमाचल के कई जिलों में अर्लट जारी किया गया है. वहीं, लोगों में भी असहजता देखी जा रही है. राजधनी शिमला में हालांकि बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन यहां पर लोग मार्केट में चिकन और अंडे खरीदने से परहेज कर रहे हैं.

राजधानी की मुख्य मीट मार्केट में चिकन अंडे की सेल में 40 फीसदी तक गिरवाट आई है. इससे चिकन कारोबारियों को घाटा झेलना पड़ रहा हैं. हालांकि सप्लाई में कोई कमी नहीं आई है और न ही रेट कम हो रहे हैं. बाहरी राज्यों से सप्लाई काफी ज्यादा आ रही है.

वीडियो.

जांच के बाद चिकन पहुंचता है मार्केट

सब्जी मंडी में मीट मार्केट के थोक विक्रेता मनदीप और गोयल का कहना है कि बर्ड फ्लू के कारण कारोबार पर असर पड़ा है, लेकिन लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. शिमला में कोई मामला सामने नहीं आया है और स्लॉटर हाउस से जांच के बाद ही चिकन बेचने के लिए लाया जाता है.

चिकन विक्रतेओं का कहना है कि प्रवासी पक्षियों में ही इसके लक्षण पाए गए हैं और कहीं भी मुर्गों में अभी तक बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं मिले हैं, लेकिन अफवाहों का चलते लोग खरीदने से डर रहे हैं.

लोग चिकन खाने से कर रहे परहेज

बता दें कि कांगड़ा के पौंग डैम में बर्ड फ्लू से हजारों प्रवासी पक्षियों की मौत हुई है और कांगड़ा में चिकन पर पूरी तरह से बैन लागया गया है, लेकिन बर्ड फ्लू के चलते अन्य जिलों में भी लोग चिकन खाने से परहेज कर रहे हैं.

पंजाब से आती है चिकन की सप्लाई

राजधानी शिमला में मुर्गों की सप्लाई बाहरी राज्यों से आती है. ज्यादातर पंजाब से ही मुर्गे शिमला आते हैं और शिमला में आने के बाद नगर निगम इसके सैंपल लेने के बाद ही स्लॉटर हाउस से आगे सप्लाई करता है. नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नीरज मोहन ने कहा कि शिमला में फिलहाल कोई मामला सामने नहीं आया है. स्लॉटर हाउस में एहतियात बरती जा रही है और कर्मी पीपीई किट पहनकर काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सीएम जयराम ठाकुर ने की मिनी सचिवालय धर्मशाला में बैठक, बर्ड फ्लू के प्रकोप पर की समीक्षा

शिमलाः बर्ड फ्लू फैलने के बाद हिमाचल के कई जिलों में अर्लट जारी किया गया है. वहीं, लोगों में भी असहजता देखी जा रही है. राजधनी शिमला में हालांकि बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन यहां पर लोग मार्केट में चिकन और अंडे खरीदने से परहेज कर रहे हैं.

राजधानी की मुख्य मीट मार्केट में चिकन अंडे की सेल में 40 फीसदी तक गिरवाट आई है. इससे चिकन कारोबारियों को घाटा झेलना पड़ रहा हैं. हालांकि सप्लाई में कोई कमी नहीं आई है और न ही रेट कम हो रहे हैं. बाहरी राज्यों से सप्लाई काफी ज्यादा आ रही है.

वीडियो.

जांच के बाद चिकन पहुंचता है मार्केट

सब्जी मंडी में मीट मार्केट के थोक विक्रेता मनदीप और गोयल का कहना है कि बर्ड फ्लू के कारण कारोबार पर असर पड़ा है, लेकिन लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. शिमला में कोई मामला सामने नहीं आया है और स्लॉटर हाउस से जांच के बाद ही चिकन बेचने के लिए लाया जाता है.

चिकन विक्रतेओं का कहना है कि प्रवासी पक्षियों में ही इसके लक्षण पाए गए हैं और कहीं भी मुर्गों में अभी तक बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं मिले हैं, लेकिन अफवाहों का चलते लोग खरीदने से डर रहे हैं.

लोग चिकन खाने से कर रहे परहेज

बता दें कि कांगड़ा के पौंग डैम में बर्ड फ्लू से हजारों प्रवासी पक्षियों की मौत हुई है और कांगड़ा में चिकन पर पूरी तरह से बैन लागया गया है, लेकिन बर्ड फ्लू के चलते अन्य जिलों में भी लोग चिकन खाने से परहेज कर रहे हैं.

पंजाब से आती है चिकन की सप्लाई

राजधानी शिमला में मुर्गों की सप्लाई बाहरी राज्यों से आती है. ज्यादातर पंजाब से ही मुर्गे शिमला आते हैं और शिमला में आने के बाद नगर निगम इसके सैंपल लेने के बाद ही स्लॉटर हाउस से आगे सप्लाई करता है. नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नीरज मोहन ने कहा कि शिमला में फिलहाल कोई मामला सामने नहीं आया है. स्लॉटर हाउस में एहतियात बरती जा रही है और कर्मी पीपीई किट पहनकर काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सीएम जयराम ठाकुर ने की मिनी सचिवालय धर्मशाला में बैठक, बर्ड फ्लू के प्रकोप पर की समीक्षा

Last Updated : Jan 8, 2021, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.