ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या पर खूब थिरकी छोटी काशी, पंजाबी गानों व नाटियों ने बांधा समां - etv bharat

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या पंजाबी गानों व नाटियों ने बांधा समां सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कार्यक्रम में की शिरकत

mandi
author img

By

Published : Mar 10, 2019, 4:11 AM IST

मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक सुनंदा शर्मा व हिमाचली गायक हेमंत शर्मा ने मंडी के लोगों को खूब नचाया. इस मौके पर सांसद रामस्वरूप शर्मा ने भी शिरकत की.

mandi
फाइल फोटो

सुनंदा शर्मा द्वारा पेश किए गए गानों पर मंडी के युवा जमकर थिरके. सुनंदा शर्मा ने बिल्ली अख और घूमण घूमाण नूं तां थार रखी है, बुलेट तो रखी है पटाके पाण नूं गाने से खूब धमाल मचाया. जे पता लगा मेरे डैड नूंए वे बचदा नी तूए मैं दस्तां तैनूए ना राती कंध टप्प के आई मंन वे, मोरनी दे वर्गी आ तोर दी कुड़ीए मुंडे मैनु कहन्दे आ लौहार दी कुड़ी, गल सुण मेरी फुलकारी सूट वालिये गानों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

इसके अलावा लोकल कलाकारों ने पारंपरिक परिधानों में एक से बढ़कर एक पहाड़ी गीत प्रस्तुत कर समां बांधा. संध्या की शुरुआत सूरजमणी एंड पार्टी के शहनाई वादन से हुई. इससे पूर्व हिमाचल के लोक गायक के हेमंत शर्मा ने नाटियां प्रस्तुत की. उन्होंने सूने रा तेरा झूमका इंद्रा डालिये, तेरा-मेरा प्यार कमली, होब्बे लालिये हो, चाल ठूमके वाली, सच बोलू सून बबली व माहारे रोहडू मेले दा जाना सहित अन्य नाटियां प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इसके बाद उन्होंने नॉन स्टॉप नाटियां प्रस्तुत कर जमकर धमाल मचाया.

सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि के रुप में सांसद रामस्वरूप शर्मा और अब विधायक राकेश ने शिरकत की. इस अवसर पर उपायुक्त एवं शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष ऋग्वेद ठाकुर ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.

मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक सुनंदा शर्मा व हिमाचली गायक हेमंत शर्मा ने मंडी के लोगों को खूब नचाया. इस मौके पर सांसद रामस्वरूप शर्मा ने भी शिरकत की.

mandi
फाइल फोटो

सुनंदा शर्मा द्वारा पेश किए गए गानों पर मंडी के युवा जमकर थिरके. सुनंदा शर्मा ने बिल्ली अख और घूमण घूमाण नूं तां थार रखी है, बुलेट तो रखी है पटाके पाण नूं गाने से खूब धमाल मचाया. जे पता लगा मेरे डैड नूंए वे बचदा नी तूए मैं दस्तां तैनूए ना राती कंध टप्प के आई मंन वे, मोरनी दे वर्गी आ तोर दी कुड़ीए मुंडे मैनु कहन्दे आ लौहार दी कुड़ी, गल सुण मेरी फुलकारी सूट वालिये गानों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.

इसके अलावा लोकल कलाकारों ने पारंपरिक परिधानों में एक से बढ़कर एक पहाड़ी गीत प्रस्तुत कर समां बांधा. संध्या की शुरुआत सूरजमणी एंड पार्टी के शहनाई वादन से हुई. इससे पूर्व हिमाचल के लोक गायक के हेमंत शर्मा ने नाटियां प्रस्तुत की. उन्होंने सूने रा तेरा झूमका इंद्रा डालिये, तेरा-मेरा प्यार कमली, होब्बे लालिये हो, चाल ठूमके वाली, सच बोलू सून बबली व माहारे रोहडू मेले दा जाना सहित अन्य नाटियां प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इसके बाद उन्होंने नॉन स्टॉप नाटियां प्रस्तुत कर जमकर धमाल मचाया.

सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि के रुप में सांसद रामस्वरूप शर्मा और अब विधायक राकेश ने शिरकत की. इस अवसर पर उपायुक्त एवं शिवरात्रि महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष ऋग्वेद ठाकुर ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया.

Intro:Body:

gdfgdf


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.