मंडी: हिमाचल की आवोहवा को शुद्ध बनाये रखने के लिए सरकार ने जो कदम उठाए थे, उसकी आहट अब गांवों की गली-गली में सुनाई देने लगी हैं. इसी कड़ी में करसोग ब्लॉक में प्रशासन द्वारा 1 से 15 मई तक चलाये गए पॉलीथिन हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत पॉलीथिन एकत्रित किया है.
बता दें कि ब्लॉक की 54 पंचायतों में सक्रिय विभिन्न महिला मंडलों, स्कूलों, पंचायत प्रतिनिधियों व अन्य संस्थाओं ने 10 क्विंटल 89 किलो पॉलीथिन एकत्रित किया है. प्रशासन द्वारा हर पांच से छह पंचायतों के सेंटर में एक कलेक्शन सेंटर बनाया गया था, जहां पर पॉलीथिन को इकठ्ठा किया गया.
बीडीओ करसोग राजेंद्र सिंह तेजटा ने बताया कि पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत सभी पंचायतों में स्कूलों , महिला मंडलों, आंगनबाड़ी व विभिन्न स्वंय सहायता समूहों ने अपने स्तर पर 10 क्विंटल 89 किलो पॉलीथिन इकठ्ठा किया है. उन्होंने कहा कि हर वर्ग में पहले तीन स्थानों पर रहने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा.
बीडीओ करसोग राजेंद्र सिंह तेजटा ने बताया कि पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत उपमंडल करसोग की पांगणा पंचायत में सबसे अधिक 265 किलो पॉलीथिन इकठ्ठा किया गया है. व्यापार मंडल ने 154 किलो और स्कूलों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगणा ने सबसे अधिक 86 किलो पॉलीथिन एकत्रित किया है.
महिला मंडलों में जय नाग सुनानी महिला मंडल सनोटी ने 67.55 किलो पॉलीथिन इकठ्ठा कर पहले स्थान हासिल किया है. इसी तरह से शाहोट पंचायत में 162.50 किलो पॉलोथिन और तीसरे नंबर पर चुराग पंचायत में 102.3 किलो पॉलीथिन एकत्रित किया गया है.