ETV Bharat / city

पॉलीथिन हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान, करसोग में 10 क्विंटल 89 किलो पॉलीथिन किया इकट्ठा

करसोग ब्लॉक में प्रशासन द्वारा 1 से 15 मई तक चलाये गए पॉलीथिन हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत पॉलीथिन एकत्रित किया है.

author img

By

Published : Jun 16, 2019, 2:27 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज.

मंडी: हिमाचल की आवोहवा को शुद्ध बनाये रखने के लिए सरकार ने जो कदम उठाए थे, उसकी आहट अब गांवों की गली-गली में सुनाई देने लगी हैं. इसी कड़ी में करसोग ब्लॉक में प्रशासन द्वारा 1 से 15 मई तक चलाये गए पॉलीथिन हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत पॉलीथिन एकत्रित किया है.

बता दें कि ब्लॉक की 54 पंचायतों में सक्रिय विभिन्न महिला मंडलों, स्कूलों, पंचायत प्रतिनिधियों व अन्य संस्थाओं ने 10 क्विंटल 89 किलो पॉलीथिन एकत्रित किया है. प्रशासन द्वारा हर पांच से छह पंचायतों के सेंटर में एक कलेक्शन सेंटर बनाया गया था, जहां पर पॉलीथिन को इकठ्ठा किया गया.

बीडीओ करसोग राजेंद्र सिंह तेजटा ने बताया कि पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत सभी पंचायतों में स्कूलों , महिला मंडलों, आंगनबाड़ी व विभिन्न स्वंय सहायता समूहों ने अपने स्तर पर 10 क्विंटल 89 किलो पॉलीथिन इकठ्ठा किया है. उन्होंने कहा कि हर वर्ग में पहले तीन स्थानों पर रहने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा.

जानकारी देते बीडीओ करसोग राजेंद्र सिंह तेजटा

बीडीओ करसोग राजेंद्र सिंह तेजटा ने बताया कि पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत उपमंडल करसोग की पांगणा पंचायत में सबसे अधिक 265 किलो पॉलीथिन इकठ्ठा किया गया है. व्यापार मंडल ने 154 किलो और स्कूलों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगणा ने सबसे अधिक 86 किलो पॉलीथिन एकत्रित किया है.

महिला मंडलों में जय नाग सुनानी महिला मंडल सनोटी ने 67.55 किलो पॉलीथिन इकठ्ठा कर पहले स्थान हासिल किया है. इसी तरह से शाहोट पंचायत में 162.50 किलो पॉलोथिन और तीसरे नंबर पर चुराग पंचायत में 102.3 किलो पॉलीथिन एकत्रित किया गया है.

मंडी: हिमाचल की आवोहवा को शुद्ध बनाये रखने के लिए सरकार ने जो कदम उठाए थे, उसकी आहट अब गांवों की गली-गली में सुनाई देने लगी हैं. इसी कड़ी में करसोग ब्लॉक में प्रशासन द्वारा 1 से 15 मई तक चलाये गए पॉलीथिन हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत पॉलीथिन एकत्रित किया है.

बता दें कि ब्लॉक की 54 पंचायतों में सक्रिय विभिन्न महिला मंडलों, स्कूलों, पंचायत प्रतिनिधियों व अन्य संस्थाओं ने 10 क्विंटल 89 किलो पॉलीथिन एकत्रित किया है. प्रशासन द्वारा हर पांच से छह पंचायतों के सेंटर में एक कलेक्शन सेंटर बनाया गया था, जहां पर पॉलीथिन को इकठ्ठा किया गया.

बीडीओ करसोग राजेंद्र सिंह तेजटा ने बताया कि पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत सभी पंचायतों में स्कूलों , महिला मंडलों, आंगनबाड़ी व विभिन्न स्वंय सहायता समूहों ने अपने स्तर पर 10 क्विंटल 89 किलो पॉलीथिन इकठ्ठा किया है. उन्होंने कहा कि हर वर्ग में पहले तीन स्थानों पर रहने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा.

जानकारी देते बीडीओ करसोग राजेंद्र सिंह तेजटा

बीडीओ करसोग राजेंद्र सिंह तेजटा ने बताया कि पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत उपमंडल करसोग की पांगणा पंचायत में सबसे अधिक 265 किलो पॉलीथिन इकठ्ठा किया गया है. व्यापार मंडल ने 154 किलो और स्कूलों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगणा ने सबसे अधिक 86 किलो पॉलीथिन एकत्रित किया है.

महिला मंडलों में जय नाग सुनानी महिला मंडल सनोटी ने 67.55 किलो पॉलीथिन इकठ्ठा कर पहले स्थान हासिल किया है. इसी तरह से शाहोट पंचायत में 162.50 किलो पॉलोथिन और तीसरे नंबर पर चुराग पंचायत में 102.3 किलो पॉलीथिन एकत्रित किया गया है.


---------- Forwarded message ---------
From: rashmi raj <rashmiraj.51009@gmail.com>
Date: Sun, Jun 16, 2019, 7:32 AM
Subject:
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


पर्यावरण बचाने के लिए इस ब्लॉक ने किया कमाल, कल ग्रामीण विकासमंत्री मंत्री सबसे अच्छा काम करने वालों को करेंगे सम्मानित। 
एक मई से 15 मई तक पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान चलाया गया था, इस दौरान महिला मंडलों, पंचायत प्रतिनिधियों, व स्कूलों सहित विभिन्न संस्थाओं ने रेकॉर्ड 1089 किलो पॉलीथिन एकत्रित किया। अब हर वर्ग की टॉप थ्री संस्थाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। 
करसोग
हिमाचल की आवोहवा को शुद्ध बनाये रखने के लिए सरकार ने जो कदम उठाए थे, उसकी आहट अब गांवों की गली गली में सुनाई देने लगी हैं। पर्यावरण को बचाने की दिशा में कुछ वर्ष पहले उठाए गए एक कदम पर आज समूचे प्रदेश की जनता कदमताल कर रही है। इसी कड़ी में करसोग ब्लॉक में कमाल का काम हुआ है। यहां प्रशासन द्वारा 1 से 15 मई तक चलाये गए पॉलीथिन हटाओ, पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत ब्लॉक की  54 पंचायतों में सक्रिय विभिन्न महिला मंडलों, स्कूलों, पंचायत प्रतिनिधियों व अन्य संस्थाओं ने रिकॉर्ड 1089 किलो पॉलीथिन एकत्रित किया है। जिसके लिए प्रशासन ने हर पांच से छह पंचायतों के सेंटर में एक कलेक्शन सेंटर बनाया गया था। जहां पर पॉलीथिन को इकठ्ठा किया गया। बीडीओ करसोग राजेंद्र सिंह तेजटा का कहना है कि पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत सभी पंचायतों में स्कूलो , महिला मंडलों, आंगनबाड़ी व विभिन्न स्वंय सहायता समूहों ने अपने स्तर पर 10 क्विंटल 89 किलो पॉलीथिन इकठ्ठा किया है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग में  पहले तीन स्थानों पर रहने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा।

पांगणा पंचायत में सबसे अधिक 265 किलो पॉलीथिन एकत्रित:
पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत उपमंडल करसोग की पांगणा पंचायत में सबसे अधिक 265 किलो पॉलीथिन इकठ्ठा किया गया है। यहां व्यपार मंडल ने 154 किलो और स्कूलों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांगणा ने सबसे अधिक 86 किलो पॉलीथिन एकत्रित किया है। महिला मंडलों में जय नाग सुनानी महिला मंडल सनोटी ने 67.55 किलो पॉलीथिन इकठ्ठा कर पहले स्थान पर है। इसी तरह से शाहोट पंचायत में 162.50 किलो पोलोथिन इकठ्ठा किया गया है और तीसरे नंबर पर चुराग पंचायत में 102.3 किलो पॉलीथिन एकत्रित किया गया है। 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.