कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में धर्मांतरण की पेश आ रही गतिविधियों पर रोक लगाई जाएगी और 3 सालों के अंदर प्रदेश को धर्मांतरण से मुक्त किया जाएगा. इसके लिए विश्व हिंदू परिषद आम जनमानस के बीच जन जागरण अभियान भी चलाएगी. मोहल स्थित शिव मंदिर में विश्व हिंदू परिषद जिला कुल्लू और लाहौल स्पीति की एक बैठक आयोजित हुई. इस बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष लेखराज राणा ने की. लेखराज राणा ने प्रदेश में धर्मांतरण की बढ़ रही गतिविधियों पर अपना रोष व्यक्त किया.
वहीं, उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि अगर कहीं पर भी इस तरह की गतिविधि हो रही है तो वे इस पर तुरंत रोक लगाई जाए. लेखराज राणा ने बताया लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में भी बीते सप्ताह में इस तरह के मामले सामने आए और विश्व हिंदू परिषद ने इन मामलों में पीड़ित परिवारों की मदद की.
लेखराज राणा का कहना है कि अब हिमाचल प्रदेश में हिंदू समाज के बीच में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा और धर्मांतरण से होने वाले नुकसान के बारे में भी उन्हें जागरूक किया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद जल्द ही प्रदेश भर में बैठकें आयोजित करेगा और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर आगामी रणनीति भी तैयार की जाएगी.
ये भी पढ़ें:स्कूल में 14 तिब्बती बच्चे पढ़ते हैं, बाकि 384 भारतीय, स्कूल को तिब्बतियों को सौंपने का फैसला गलत'