किन्नौर: प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही बारिश की वजह से जगह-जगह लैंडस्लाइड की घटनाएं घट रही हैं. ताजा मामला जनजातीय जिला किन्नौर से सामने आया है. चौरा के समीप मंगलवार देर रात पहाड़ी से चट्टाने खिसकने से परेशानियों बढ़ गई है. पहाड़ी से टूटकर बीच सड़क पर चट्टान के आने से नेशनल हाईवे-5 पर आवाजाही बाधित हुआ है.
करीब 17 घंटे से इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बाधित है. सड़क के दोनों ओर कई सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं. पहाड़ी से चट्टान खिसकने के बाद राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 के निचली तरफ दीवार व सड़क भी काफी क्षतिग्रस्त हुई है. ऐसे में स्थानीय प्रशासन व राष्ट्रीय उच्च मार्ग के कर्मी सड़क बहाली का काम कर रहे हैं. चौरा के समीप पहाड़ी से चट्टानों के खिसकने के बाद इंटरनेट सेवा भी मंगलवार रात 8 बजे से बुधवार दोपहर एक बजे तक प्रभावित रहा.
फिलहाल इंटरनेट की सुविधा तो बहाल हो गई है, लेकिन अभी राष्ट्रीय उच्च मार्ग के बहाली का काम जारी है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और इस मार्ग पर बिना वजह यात्रा नहीं करने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: सिरमौर में स्वच्छता की अलख जगाएगा विशेष रथ, एडीसी ने दिखाई रही झंडी