लाहौल-स्पीति/काजा: जिला कुल्लू में बर्फबारी के बीच वैक्सीन अभियान लगातार जारी है. हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों से जहां निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है, तो वहीं ऊपरी इलाके बर्फ से सराबोर हो रहे हैं. जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में भी बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी के चलते लाहौल-स्पीति में लोगों का जनजीवन प्रभावित हुआ (HEAVY SNOWFALL IN KAZA) है. इसके अलावा वाहनों की आवाजाही भी कई जगह पर बंद हो चुकी है. ऐसे में 15 से 18 साल के आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन समय पर मिल सके, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी बर्फबारी (Vaccination camp in Kaza) के बीच भी डटे हुए हैं.
काजा उपमंडल में भी बर्फबारी के बीच स्वास्थ्य विभाग की टीम पैदल चलकर गांव-गांव पहुंच रही है और वहां पर 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी जा रही है. हिमाचल प्रदेश सरकार के द्वारा भी इस अभियान को पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की मदद की जा रही है. बीते दिनों जिला कुल्लू की उझी घाटी में भी बर्फबारी के बीच वैक्सीन के लिए जा रहे स्वास्थ्य कर्मियों का वीडियो केंद्रीय मंत्री के द्वारा शेयर किया गया था और स्वास्थ्य कर्मियों की तारीफ की गई थी. ऐसे में अब बर्फबारी के बीच काम करने में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों को भी हिम्मत मिली है और कड़ाके की ठंड में भी टीम वैक्सीनेशन के अभियान को अंजाम देने में जुटी हुई है.
काजा स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉ. तेंजिन (Kaza Health Department On Vaccination) ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार वैक्सीनेशन अभियान में जुटी हुई है. जिसमें उन्हें जिला प्रशासन का भी सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द ही काजा उपमंडल में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना वैक्सीन प्रदान कर इस अभियान को पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Snowfall In Shimla: पहाड़ों की रानी शिमला में बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी का दौर जारी