कुल्लू: पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर एक बार फिर शिकंजा कसा है. कुल्लू पुलिस ने 3 किलो 125 ग्राम चरस समेत एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार कराड़सु पंचायत के राउगी नाला के पास पुलिस गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक शख्स को तलाशी के लिए रोका.
तलाशी के दौरान शख्स के पास से 3 किलो 125 ग्राम चरस बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर पुलिस छानबीन कर रही है.
एसपी गौरव सिंह ने कहा कि कुल्लू से चरस और नशीले पदार्थों को जड़ से खत्म करने की जो पहल शुरू की है, वह काफी हद तक रंग ला रही है. एसपी ने आम जनता से पुलिस के इस मुहिम में सहयोग की अपील की है.
ये भी पढ़ें: उद्यान विभाग में धूल फांक रही लाखों की मशीनें , कांग्रेस ने खड़े किए सवाल