ETV Bharat / city

हिमाचल को बचाना है: नशे के काले कारोबार पर कुल्लू पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

कुल्लू पुलिस ने 3 किलो 125 ग्राम चरस समेत एक शख्स को गिरफ्तार किया है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर पुलिस छानबीन कर रही है.

three kg charas recovered in kullu
तीन किलो चरस बरामद
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 12:24 PM IST

कुल्लू: पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर एक बार फिर शिकंजा कसा है. कुल्लू पुलिस ने 3 किलो 125 ग्राम चरस समेत एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार कराड़सु पंचायत के राउगी नाला के पास पुलिस गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक शख्स को तलाशी के लिए रोका.

तलाशी के दौरान शख्स के पास से 3 किलो 125 ग्राम चरस बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर पुलिस छानबीन कर रही है.

एसपी गौरव सिंह ने कहा कि कुल्लू से चरस और नशीले पदार्थों को जड़ से खत्म करने की जो पहल शुरू की है, वह काफी हद तक रंग ला रही है. एसपी ने आम जनता से पुलिस के इस मुहिम में सहयोग की अपील की है.

ये भी पढ़ें: उद्यान विभाग में धूल फांक रही लाखों की मशीनें , कांग्रेस ने खड़े किए सवाल

कुल्लू: पुलिस ने नशे के काले कारोबार पर एक बार फिर शिकंजा कसा है. कुल्लू पुलिस ने 3 किलो 125 ग्राम चरस समेत एक शख्स को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार कराड़सु पंचायत के राउगी नाला के पास पुलिस गश्त पर थी. इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक शख्स को तलाशी के लिए रोका.

तलाशी के दौरान शख्स के पास से 3 किलो 125 ग्राम चरस बरामद हुआ. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर पुलिस छानबीन कर रही है.

एसपी गौरव सिंह ने कहा कि कुल्लू से चरस और नशीले पदार्थों को जड़ से खत्म करने की जो पहल शुरू की है, वह काफी हद तक रंग ला रही है. एसपी ने आम जनता से पुलिस के इस मुहिम में सहयोग की अपील की है.

ये भी पढ़ें: उद्यान विभाग में धूल फांक रही लाखों की मशीनें , कांग्रेस ने खड़े किए सवाल

Intro:Body:

3 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

कुल्लू पुलिस ने तीन किलो 125 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार कुल्लू के कराड़सु पंचायत के राउगी नाला के समीप गत रात गश्त के दौरान एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास तीन किलो 125 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने इस मामले में राउगी निवासी कालू राम को गिरफ्तार किया है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपि को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने जिला कुल्लू से चरस और नशीले पदार्थों को जड़ से खत्म करने की जो पहल शुरू की है, वह काफी हद तक रंग ला रही है। एसपी कुल्लू ने जिला की जनता से भी अपील की है कि इस पहल में पुलिस का सहयोग करें, ताकि कुल्लू से चरस को खत्म किया जा सके।

Conclusion:

वर्ष 2019 की जुलाई से जनवरी तक (7 माह) की तुलनात्मक अवधि में पिछले 10 सालों की तुलना में चरस की सबसे ज्यादा मात्रा पकड़ी है। वर्ष 2008 में करीब 101 किलोग्राम चरस बरामद की गई थी, जो 2019 में 120 किलोग्राम चरस बरामद की गई है। यह 11 साल की सर्वाधिक रिकवरी है। इतना ही नहीं जिला कुल्लू में एनडीपीएस की मामलों में विदेशियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.