कुल्लू : पर्यटन नगरी मनाली में आयोजित विंटर कार्निवाल का आकर्षण रहने वाली विंटर क्वीन प्रतियोगिता का मनु रंगशाला में पहला राउंड (Competition in Manu Rangshala) मंगलवार रात को होगा. विंटर क्वीन के पहले राउंड के लिए 40 में से 25 सुंदरियों का चयन किया गया है. वहीं, सभी सुंदरियों का मनाली में दोपहर को ग्रूमिंग राउंड भी करवाया गया.
विंटर कार्निवाल के तीसरे दिन सभी सुंदरियों को विशेषज्ञों की देखरेख में कैटवॉक करवाई गई और कुछ टिप्स भी दिए गए. पहले दिन वन्य प्राणी विभाग में ऑडिशन हुए थे जबकि मंगलवार को निजी होटल में लड़कियों को मनु रंग शाला में प्रतियोगिता के लिए तैयारी करवाई गई. मनु रंगशाला में कार्निवाल के तीसरे दिन आयोजित होने वाले विंटर क्वीन के पहले राउंड में (First Round of Winter Queen Competition) अक्षी धर्मा, आकांक्षा ठाकुर, अमीषा, आंचल, अंजली शर्मा, आशिमा, भारती, दामिनी भारद्वाज, देवयानी, इशिता कश्यप, कविता, कोमल, मर्दलिनी, मेघना, मोनिका, नेहा, निकिता, ओजस्वी, परी, सेजल, स्टॉफी, सुमन, तान्या, ताप्ती ठाकुर और टीना भाग लेंगी.
विंटर कार्निवाल में भाग लेने आई प्रतिभागी का कहना है कि उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए काफी तैयारी की है और इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी लड़कियां काफी निपुण हैं. ऐसे में विंटर क्वीन की प्रतियोगिता (Manali winter queen competition) इस बार काफी रोचक रहेगी.
वहीं, मनाली विंटर क्वीन प्रतियोगिता में बतौर जज आईं दिव्यांगना मेहता का कहना है कि सभी सुंदरियों को ग्रूमिंग व अन्य विषयों के बारे में जानकारी दी गई है. विंटर क्वीन प्रतियोगिता के तीन राउंड आयोजित करवाए जाएंगे और वीरवार को प्रतियोगिता का फाइनल किया जाएगा. जिसमें फाइनल 10 सुंदरियों में से एक सुंदरी का चयन विंटर क्वीन के रूप में (Manali winter queen competition) किया जाएगा.
ये भी पढ़ें : मनाली विंटर कार्निवाल: महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में कुल्लवी नाटी डालकर मोह लिया सभी का मन