कुल्लू: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधन को शहर के साथ लगते जंगल में वन विभाग की ओर से एक हेक्टेयर भूमि सौंपी गई है. जहां पर 'विद्यार्थी वन मित्र योजना' के तहत छात्रों के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम पूरा किया गया. छात्रों ने इस भूमि पर फेंसिंग भी की और वहां पर 200 से अधिक देवदार के पौधे भी रोपे गए.
वहीं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करते हुए छात्रों ने प्रण लिया कि वे आगामी दिनों में इन सभी पौधों का संरक्षण भी करेंगे. सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढालपुर के प्रधानाचार्य भीम सिंह कटोच का कहना है कि वन विभाग के साथ मिलकर इस योजना को चलाया जा रहा है, ताकि छात्र अभी से अपने जीवन में पर्यावरण संरक्षण का महत्व जान सके.
भीम सिंह का कहना है कि फिलहाल यहां पर 200 पौधे रोपे गए हैं और स्कूल खुलने के बाद यहां पर अधिक पौधारोपण किया जाएगा. इसके अलावा स्कूल के छात्र ही इन पौधों का संरक्षण भी करेंगे. गौर रहे कि जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों में इन दिनों वन विभाग के सहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें युवक मंडल व महिला मंडल भी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा के बाहर ANM बेरोजगारों का धरना प्रर्दशन, सरकार पर लगाए ये आरोप