कुल्लू: बंजार उपमंडल के गुशेनी में 16 जून को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमान जनमंच कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनेंगे. जनमंच में बंजार क्षेत्र की आठ पंचायत के लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इन पंचायतों में नोहण्डा, तुंग, मशीयर, शची, शिल्ली, कंडीधार, कोठी चेहनी, खाडागाड़ पंचायत शामिल है.
बता दें कि जनमंच से संबंधित क्षेत्र के लोगों की समस्याएं 15 दिन पहले ही प्राप्त कर ली जाती है और इन्हें ई पोर्टल समाधान पर अपलोड किया जाता है, ताकि आगामी कार्रवाई के लिए संबद्ध विभागों को प्रेषित किया जा सके. कर्मचारियों के ट्रांसफर, रोजगार प्रदान करना, नई योजनाएं और कार्यों की स्वीकृति जैसे प्रस्तावों को प्राप्त नहीं किया जाता है बल्कि शिकायतें प्राप्त की जाती है.
ये भी पढ़ें:NH-305 पर 2 दिन के लिए वाहनों की आवाजाही बंद, सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने उठाया कदम
डीसी कुल्लू रिचा वर्मा ने बताया कि समस्याएं संबंधित शिकायत पंचायत सचिव और सहायक के पास दर्ज करवाई जा सकती है. डीसी रिचा वर्मा ने सभी विभागों को जन समस्याओं के समाधान के निर्देश जारी किए हैं. वहीं, जनमंच के दौरान जिला व उपमंडल स्तर के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे.