कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में वीरवार सुबह कुल्लू और लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है. जिला कुल्लू के जलोड़ी दर्रे पर सुबह से हिमपात हो रहा है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हो रही है. बर्फबारी और बारिश से तापमान में गिरावट आई है.
तापमान में आई गिरावट से प्रदेश में ठंड बढ़ गई है. आनी-कुल्लू के बीच वाहनों की आवाजाही जलोड़ी दर्रे पर ठप हो गई है. यहां कई गाड़ियां सड़क पर फंसी हैं. रोहतांग दर्रे पर एक फीट से ज्यादा बर्फबारी हो चुकी है, जबकि अभी भी लगातार बर्फ गिरने का दौर जारी है. वहीं, रोहतांग दर्रे पर हो रही बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही को भी रोक दिया गया है.
जिला कुल्लू के निचले क्षेत्रों में बारिश होने के चलते ठंड बढ़ गई है. जिला प्रशासन ने भी मौसम की स्थिति को देखते हुए आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट कर दिया गया है, ताकि बर्फबारी के दौरान किसी भी प्रकार की आपदा से तुरंत निपटा जा सके.