कुल्लू/आनी: कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर आनी एसडीएम चेत सिंह ने मंगलवार को विभिन्न विभागों के साथ बैठक के दौरान अहम दिशा निर्देश जारी किए. आनी में एसडीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की जबकि निरमंड के विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ उन्होंने वर्चुअल माध्यम से संवाद किया.
एसडीएम चेत सिंह ने पांच मुख्य बिंदुओं पर बैठक को केंद्रित करते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि कोरोना पॉजिटिव मरीज जोकि होम आइसोलेशन में हैं, उनके साथ लगातार संवाद बनाया जाए. इस कार्य के लिए आशा वर्कर के साथ-साथ मेडिकल अफसरों को भी निर्देश दिए गए. मरीजों के स्वास्थ्य पर फीडबैक लेते हुए उनको दवा आदि पहुंचाना सुनिश्चित करने के लिए भी इस दौरान चर्चा की गई.
एसडीएम ने कहा कि लोग मास्क लगाएं और सामाजिक दूरी का सही प्रकार से पालन करें, इसके लिए लोगों को समय-समय पर जागरूक करते रहें. उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि बैंक और बाजार में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सामाजिक दूरी का लोगों पालन करवाया जाए. वहीं, नियम न मानने वाले लोगों के चालान करने को भी कहा गया है.
इसके अलावा एसडीएम चेत सिंह ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अगर कोरोना लक्षण का हो तो वह तुंरत टेस्ट करवाए और होम आइसोलेट हो जाए. इसके अलावा खाद्य निरीक्षकों से डिपो होल्डरों के साथ बातचीत कर सोशल डिस्टेंसिंग करने के लिए कहा गया है.
ये भी पढे़ं- पर्यावरण को लेकर सजग दिखे हिमाचली, इस दिवाली वायु प्रदूषण में आई कमी