कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते चचोगा में एक पिकअप के पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो (Road accident in Kullu) गई है. हादसे में घायल चालक का मनाली अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. मनाली पुलिस ने भी सड़क दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को मनाली के साथ लगते चचोगा गांव में पिकअप सड़क से नीचे पलट (Pickup accident in kullu) गई. जीप में चालक सहित 3 लोग सवार थे.
इस हादसे में पिकअप के चालक अभिषेक गुप्ता, निवासी भजोगी को हल्की चोटें आई हैं. इसके साथ ही चचोगा गांव के रहने वाले मेहर चंद व राकेश दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं एक साथ दो लोगों की मौत होने पर चचोगा गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. स्थानीय लोगों ने सड़क दुर्घटना के बारे में मनाली पुलिस की टीम को सूचना दी और मनाली पुलिस की टीम ने भी सड़क दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है.
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा शर्मा ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम मनाली में किया जा रहा है और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएंगे. मनाली पुलिस की टीम चालक से भी पूछताछ करने में जुटी हुई है कि आखिर यह हादसा किन कारणों से पेश आया. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा (SP Kullu Gurdev Sharma) ने बताया कि मनाली पुलिस की टीम ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: सोलन में ट्रक और पिकअप में भिड़ंत, दो युवकआईजीएमसी रेफर