ETV Bharat / city

कुल्लू में दिव्यांग बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन, उपायुक्त ऋचा वर्मा हुईं शामिल

विश्व विकलांगता दिवस के उपलक्ष्य पर ढालपुर मैदान में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के दौरान बच्चों के लिए शतरंज, चित्रकला और अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं.

Kullu on National Disabled Day
Kullu on National Disabled Day
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 6:42 PM IST

कुल्लूः जिला कुल्लू डीसी डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा है कि विशेष रूप से सक्षम बच्चों में कई प्रतिभाएं छिपी होती हैं . इन प्रतिभाओं की पहचान करके ऐसे बच्चों को स्वावलंबी बनाया जा सकता है. डॉ. ऋचा मंगलवार को विश्व विकलांगता दिवस के उपलक्ष्य पर ढालपुर मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित विशेष बच्चों, युवाओं और उनके अभिभावकों को संबोधित कर रही थीं.

कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने समग्र शिक्षा अभियान, स्वास्थ्य विभाग, अन्य विभागों और दिव्यांगों के लिए कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से किया गया. इस अवसर पर कुल्लू डीसी ने कहा कि विशेष बच्चों और उनके अभिभावकों को मायूस होने के बजाय अपनी शक्तियों को पहचानना चाहिए और इन्हीं के आधार पर प्रशिक्षण प्राप्त करके समाज की मुख्यधारा में शामिल होना चाहिए.

वीडियो.

डॉ. ऋचा ने कहा कि विशेष रूप से सक्षम लोगों के उत्थान के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं. इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए विशेष रूप से सक्षम लोग अपना कार्ड जरुर बनवाएं. डीसी ने कहा कि कई प्रकार की विकलांगताओं का इलाज भी संभव है या फिर इस तरह की विकलांगताओं के शिकार लोगों को विशेष रूप से प्रशिक्षित करके भी स्वावलंबी बनाया जा सकता है.

डॉ. ऋचा ने कहा कि सरकारी नौकरियों में विशेष रूप से सक्षम लोगों का आरक्षण बढ़ाकर अब 4 प्रतिशत कर दिया गया है. इसलिए दिव्यांग लोगों के शिक्षण-प्रशिक्षण पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए. समारोह के दौरान विभिन्न संस्थानों के दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इन बच्चों के लिए शतरंज, चित्रकला और अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने भी शिविर लगाकर दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की.

ये भी पढ़ें- नशा तस्करी मामले में कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला, 5-5 वर्ष के कठोर कारावास की सजा

कुल्लूः जिला कुल्लू डीसी डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा है कि विशेष रूप से सक्षम बच्चों में कई प्रतिभाएं छिपी होती हैं . इन प्रतिभाओं की पहचान करके ऐसे बच्चों को स्वावलंबी बनाया जा सकता है. डॉ. ऋचा मंगलवार को विश्व विकलांगता दिवस के उपलक्ष्य पर ढालपुर मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित विशेष बच्चों, युवाओं और उनके अभिभावकों को संबोधित कर रही थीं.

कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने समग्र शिक्षा अभियान, स्वास्थ्य विभाग, अन्य विभागों और दिव्यांगों के लिए कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से किया गया. इस अवसर पर कुल्लू डीसी ने कहा कि विशेष बच्चों और उनके अभिभावकों को मायूस होने के बजाय अपनी शक्तियों को पहचानना चाहिए और इन्हीं के आधार पर प्रशिक्षण प्राप्त करके समाज की मुख्यधारा में शामिल होना चाहिए.

वीडियो.

डॉ. ऋचा ने कहा कि विशेष रूप से सक्षम लोगों के उत्थान के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं. इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए विशेष रूप से सक्षम लोग अपना कार्ड जरुर बनवाएं. डीसी ने कहा कि कई प्रकार की विकलांगताओं का इलाज भी संभव है या फिर इस तरह की विकलांगताओं के शिकार लोगों को विशेष रूप से प्रशिक्षित करके भी स्वावलंबी बनाया जा सकता है.

डॉ. ऋचा ने कहा कि सरकारी नौकरियों में विशेष रूप से सक्षम लोगों का आरक्षण बढ़ाकर अब 4 प्रतिशत कर दिया गया है. इसलिए दिव्यांग लोगों के शिक्षण-प्रशिक्षण पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए. समारोह के दौरान विभिन्न संस्थानों के दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. इन बच्चों के लिए शतरंज, चित्रकला और अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने भी शिविर लगाकर दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की.

ये भी पढ़ें- नशा तस्करी मामले में कोर्ट ने सुनाया अपना फैसला, 5-5 वर्ष के कठोर कारावास की सजा

Intro:अपनी योग्यता को पहचानें विशेष रूप से सक्षम बच्चे: डा. ऋचा
विश्व विकलांगता दिवस पर उपायुक्त ने की अपीलBody:
उपायुक्त डा. ऋचा वर्मा ने कहा है कि विशेष रूप से सक्षम बच्चों में कई प्रतिभाएं छिपी होती हैं। इन प्रतिभाओं की पहचान करके ऐसे बच्चों को स्वावलंबी बनाया जा सकता है। डा. ऋचा मंगलवार को विश्व विकलांगता दिवस के उपलक्ष्य पर ढालपुर मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बड़ी संख्या में उपस्थित विशेष बच्चों, युवाओं और उनके अभिभावकों को संबोधित कर रही थी। इस कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने समग्र शिक्षा अभियान, स्वास्थ्य विभाग, अन्य विभागों तथा दिव्यांगों के लिए कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि विशेष बच्चों और उनके अभिभावकों को मायूस होने के बजाय अपनी शक्तियांे को पहचानना चाहिए तथा इन्हीं के आधार पर प्रशिक्षण प्राप्त करके समाज की मुख्य धारा में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से सक्षम लोगों के कल्याण एवं उत्थान के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं। इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए विशेष रूप से सक्षम लोग अपना कार्ड अवश्य बनवाएं। उपायुक्त ने कहा कि कई प्रकार की विकलांगताओं का इलाज भी संभव है या फिर इस तरह की विकलांगताओं के शिकार लोगों को विशेष रूप से प्रशिक्षित करके भी स्वावलंबी बनाया जा सकता है। डा. ऋचा ने कहा कि सरकारी नौकरियों में विशेष रूप से सक्षम लोगों का आरक्षण बढ़ाकर अब 4 प्रतिशत कर दिया गया है। इसलिए ऐसे लोगों के शिक्षण-प्रशिक्षण पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए।
इससे पहले जिला कल्याण अधिकारी समीर कुमार ने उपायुक्त, अन्य अधिकारियों, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों और विशेष रूप से सक्षम लोगों का स्वागत किया तथा दिव्यांगों के कल्याण एवं उत्थान के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
Conclusion:समारोह के दौरान विभिन्न संस्थानों के दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इन बच्चों के लिए शतरंज, चित्रकला और अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। स्वास्थ्य विभाग ने भी शिविर लगाकर दिव्यांग बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.