कुल्लू : अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान जिला कुल्लू प्रोफेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (Kullu Professional Boxing Association) के द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. प्रोफेशनल बॉक्सिंग में विदेशी बॉक्सर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. इसके अलावा भारत के भी कई राज्यों से बॉक्सर यहां पहुंचेंगे.
जिला मुख्यालय कुल्लू के ढालपुर में 18 अक्टूबर को प्रोफेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में 16 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रोफेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित शर्मा ने बताया कि हिमाचल के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब विदेशी बॉक्सर भी प्रोफेशनल बॉक्सिंग फाइट में भाग लेने के लिए आ रहे हैं. ढालपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपनी RT-PCR निगेटिव की रिपोर्ट लाना अनिवार्य होगा. सुमित शर्मा ने बताया कि अफगानिस्तान, दिल्ली, हरियाणा व हिमाचल का खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
सुमित शर्मा ने बताया कि प्रोफेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं. वहीं, आम जनता को भी इसमें भाग लेने की अनुमति दी गई है. फाइट में आने वाले सभी लोगों को कोरोना नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. ऐसे में जो भी लोग इस फाइट को देखने के लिए आना चाहते हैं, वे कोरोना नियमों का पालन करना सुनिश्चित करें .
ये भी पढ़ें : उपचुनाव: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची