कुल्लू: जिला पुलिस ने आनी और भुंतर में चरस तस्करी के दो मामलों में 5 किलोग्राम चरस बरामद की है. इन दोनों मामलों में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
कुल्लू पुलिस ने रविवार देर रात आनी से 5 किलोमीटर दूर निगान चौक पर नाके के दौरान ट्रक से 4 किलो 36 ग्राम चरस बरामद की. थाना प्रभारी आनी सीआर चौधरी की अगुवाई में पुलिस टीम ने चौक पर नाका लगाया था. रात करीब साढ़े नौ बजे छतरी की ओर से आ रहे एक ट्रक को पुलिस टीम ने जांच के लिए रोका था. ट्रक की तलाशी में पुलिस ने 4 किलो 36 ग्राम बरामद की. वहीं, दूसरे मामले में पुलिस की टीम ने भुंतर में एक व्यक्ति से 960 ग्राम चरस बरामद की है.
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक चेतराम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा.