कुल्लू: कुल्लू जिले की मणिकर्ण घाटी में रविवार को एक नेपाली मूल के व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या (Kullu murder case) कर दी. वहीं, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर, उन्हें पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी चंद्र बहादुर को भी गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिर किन कारणों के चलते आरोपी ने इस घिनौने काम को अंजाम दिया.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के समय पुलिस चौकी जरी को सूचना मिली कि जरी बाजार में रहने वाला एक नेपाली अपने परिवार के साथ झगड़ा कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने देखा की आरोपी नेपाली चंद्र बहादुर की पत्नी और बेटे का शव जमीन (Nepali man murdered his wife Kullu) पर पड़ा हुआ है. पुलिस ने तुरंत नेपाली चंद्र बहादुर को गिरफ्तार कर लिया और शव को अपने कब्जे में ले लिए.
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आरोपी ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया? वहीं, पुलिस ने इस हत्या में प्रयोग किए गए डंडे को भी अपने कब्जे में ले लिया है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस (SP Kullu Gurdev Sharma) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई जारी है. पुलिस स्थानीय लोगों के बयान दर्ज कर रही है, ताकि हत्या के सही कारणों के बारे में पता चल सके. उन्होंने कहा कि आरोपी को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 6 Years Girl Raped In Una: मामा ने 6 साल की नाबालिग भांजी को बनाया हवस का शिकार