कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते चिचोगा गांव में एक महिला का शव (murder case in Chichoga village) बरामद हुआ है. पत्थरों के नीचे महिला के शव को दबाया गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मनाली अस्पताल भेज दिया है. आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को पत्थरों के नीचे दबा दिया गया है. मनाली पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनाली पुलिस को दिए बयान में (murder case in Chichoga village) चिचोगा गांव निवासी अमित ने बताया कि उसके मकान के पास ही पगडंडी के साथ जमीन से पत्थर निकाले गए थे. बुधवार को जब यह मकान के साथ पगडंडी के पास पहुंचा तो वहां पर पत्थरों से दुर्गंध आ रही थी. जब वो पत्थरों के पास गया तो नीचे गड्ढे में (Woman body found under stones in Chichoga) कपड़े में कोई चीज लिपटी हुई पाई गई.
वहां से महिला का शव गली-सड़ी हालत में मिला. उसके बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. डीएसपी मनाली हेमराज ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद महिला की मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढे़ं: UNA: हत्या के 24 घंटे बाद भी खाली हाथ खाकी, अभी तक नहीं मिला प्राची के कातिल का कोई सुराग