कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में विभिन्न फोरलेन परियोजना से प्रभावित (affected by the fourlane project in himachal) लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए अब 1 अप्रैल को मंडी में बैठक आयोजित की जाएगी. कैबिनेट के द्वारा गठित सब कमेटी की ओर से बैठक की जाएगी और इस बैठक में फोरलेन प्रभावितों की समस्याएं व समाधान को लेकर एक बार फिर से चर्चा होगी.
हालांकि लंबे समय से फोरलेन प्रभावित अपने लिए चार गुना मुआवजा व पुनर्वास की मांग सरकार से कर रहे हैं. बीते 4 सालों से उनकी इस मांग पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है. ऐसे में चुनावी वर्ष (himachal assembly election 2022) होने के चलते सरकार भी अब फोरलेन प्रभावितों को नाराज नहीं करना चाहती है. फोरलेन प्रभावितों की समस्या के समाधान के लिए कैबिनेट के द्वारा गठित सब कमेटी की बैठक आखिरकार 1 अप्रैल को तय कर दी गई है.
इस बैठक में जल शक्ति व राजस्व मंत्री तथा फोरलेन मामलों की कैबिनेट सब कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर व शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर (education minister govind thakur) विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे. फोरलेन संघर्ष समिति (fourlane sangharsh samiti in hp) के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश महंत ने बताया कि सब कमेटी की बैठक के लिए बीते दिनों मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ भी चर्चा की गई थी और अब यह बैठक 1 अप्रैल को तय कर दी गई है.
बैठक में फोरलेन से जुड़े समाधान व पुनर्वास, 5 मीटर कंट्रोल विड्थ जैसे पॉलिसी मैटर के साथ फैक्टर-2 का मामला भी रखा जाएगा. जो इस फोरलेन से प्रभावित हुए हैं, उन्हें भी मुआवजा देने की मांग रखी जाएगी. बृजेश महंत ने कहा कि भाजपा सरकार ने भी चार गुना मुआवजा देने की बात अपने घोषणापत्र में कही थी, लेकिन वह अभी तक पूरी नहीं हो पाई है. ऐसे में फोरलेन प्रभावितों को अब आस जग गई है कि चुनावी साल होने के साथ-साथ सरकार फोरलेन प्रभावितों को भी राहत देने की दिशा में कार्य करेगी.