मनाली: पर्यटन नगरी मनाली व इसके आसपास के क्षेत्रों में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. मौसम के करवट बदलते ही मनाली व इसके आस पास के क्षेत्रो में बर्फबारी का दौर आरंभ हो गया है. पर्यटन नगरी मनाली में बीते तीन दिनों से धूप खिली थी. वहीं, देर रात से घाटी में मौसम ने एक बार बर्फबारी पड़ने लगी है.
मौसम के बदले मिजाज से एक बार फिर समूची घाटी ठंड की चपेट में आ गई है. मनाली में हो रही इस बर्फबारी ने एक बार फिर लोगों की दिक्कतों बढ़ा दी है. वहीं, पर्यटक इस बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. मनाली में हो रही इस बर्फबारी से मनाली सहित इसके आसपास के क्षेत्रों ने एक बार फिर बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. बर्फ के फाहों के गिरने का सिलसिला लगातार जारी है.
पर्यटकों ने अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि वह मनाली घूमने के लिए आए थे और आज उन्होंने मनाली में बर्फबारी देखी. उन्होंने कहा कि बर्फबारी को देख कर वह खुद को खुशकिस्मत समझ रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उन्हें मनाली में बर्फबारी देखने को मिलेगी लेकिन बर्फबारी से पर्यटक खुश की लहर है. वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि यह बर्फबारी उनकी फसलों के लिए काफी फायदेमंद है.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी का 'अटैक', पुलिस ने देर रात कुफरी से 70 लोगों को किया रेस्क्यू