कुल्लू: जिला लाहौल स्पीति (Lahaul Spiti)में सोमवार को भी बर्फबारी का दौर सुबह से ही जारी है. वहीं, मनाली -लेह सड़क मार्ग(Manali-Leh Road) बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया. मनाली -लेह मार्ग के बारालाचा दर्रे पर 2 फुट से अधिक बर्फबारी हुई. जिला प्रशासन ने भी इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.
मौसम साफ होने के बाद इस सड़क मार्ग को बहाल करने का काम शुरू किया जाएगा. इसके अलावा ग्राम्फु -काजा सड़क मार्ग(Gramphu Kaza Road) भी बर्फबारी के कारण बंद हो गया. बीती रात कुंजुम दर्रा के पास एक टेंपो ट्रैवलर में दिल्ली(Delhi) के पर्यटक(Tourist) फंस गए थे, जिनका लोसर गांव(Losar Village) के युवकों ने रेस्क्यू किया. वहीं, दड़ा के पास ट्रक खराब होने के कारण भी बड़े वाहन फंसे गए. हालांकि, शाम के समय फंसे हुए ट्रक चालकों को मौके से निकाल लिया गया.
कुंजुम दर्रा और काजा मुख्यालय में भी बर्फबारी का दौर जारी है. बर्फबारी(snowfall) के कारण लाहौल स्पीति में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 2 दिनों तक घाटी में बर्फबारी के बारे में चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में कुछ सड़क मार्ग भी बर्फबारी के कारण प्रभावित हो गए. पुलिस(police) और आपदा प्रबंधन(disaster management) की टीमों को जगह -जगह तैनात किया गया है. सैलानियों से भी आग्रह किया जा रहा कि वह बर्फबारी के चलते ऊंचाई वाले इलाकों की तरफ नहीं जाए.
ये भी पढ़ें :हिमाचल में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी, शीतलहर की चपेट में आया प्रदेश