मनाली: हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है. पिछले तीन दिनों से कुल्लू व लाहौल-स्पीति में मौसम बदल रहा है. इसी बीच मंगलवार को भी जनजातीय जिला लाहौल में भारी हिमपात हुआ है. वहीं, केलांग एनएच समेत कई सड़क मार्गों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. सड़कों पर वाहनों के पहिये थम गए हैं. सुबह से हो रही बर्फबारी के बाद लोग घरों में दुबक कर रह गए हैं.
इन क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू
तीन दिनों से मौसम खराब रहने के बाद शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. दोपहर तक मौसम ने करवट बदली और भारी बर्फबारी का दौर शुरू हुआ. मनाली, सोलंगनाला, धुंधी और आसपास भी शाम के समय बर्फबारी शुरू हुई. नए साल में बीते शनिवार और रविवार को बर्फबारी हुई थी.
अटल टनल यातायात के लिए बंद
इससे अटल टनल यातायात के लिए बंद हो गई है. काजा उपमंडल के लोसर, किब्बर, कीह गोंपा में भी बर्फबारी की सूचना है. बारालाचा पास, कुंजम पास, शिंकुला दर्रा और घेपन पीक पर भी भारी बर्फबारी हुई है. जनवरी के पहले सप्ताह में दूसरी बर्फबारी होता देख घाटी के किसान-बागवान खुश हैं. इससे आगामी फसल सीजन में सिंचाई और पेयजल की कमी नहीं होगी.
डीसी ने पर्यटकों से अपील
इसके अलावा मनाली में भी बर्फ के फाहे गिरे. वहीं, जिला मुख्यालय समेत निचले क्षेत्रों में दोपहर बाद बारिश का क्रम शुरू हुआ. बारिश के चलते बाजार में रौनक कम दिखी. उस दौरान उपायुक्त डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि खराब मौसम को देखते हुए पर्यटकों व लोगों से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में न जाने की अपील की गई है.
कहां कितनी बर्फबारी हुई
रोहतांग दर्रे में 50 सेंटीमीटर, कोकसर में 30 सेंटीमीटर, नॉर्थ पोर्टल में 30, साउथ पोर्टल में 25, सिस्सू में 30, दारचा में 30, धुंधी में 20, सोलंगनाला में 15, जलोड़ी दर्रे में 15 तथा जिला मुख्यालय केलांग में 10 सेंटीमीटर ताजा हिमपात रिकॉर्ड किया गया है.