कुल्लू: जिला कुल्लू के प्रवेश द्वार बजौरा में गूंगा बहरा बनकर लोगों को ठगने का मामला सामने आया है. कुछ युवकों ने आरोपी युवक को पकड़ा हैं. जिसके बाद उसे भुंतर पुलिस के हवाले किया गया. वहीं, पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि कुल्लू के भुंतर में झुगी झोपड़ी में रहने वाला एक युवक पिछले कई दिनों से गूंगा बहरा बनकर लोगों से पैसे ऐंठ रहा था. युवक का नाम हीरा बताया गया और यह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.
उक्त युवक स्कूल फीस एवं माता पिता की बीमारी का बहाना बनाकर लोगों से पैसे ऐंठ रहा था और जैसे ही युवक बजौरा में लोगों को ठग रहा था तो फिट हिमाचल फाउंडेशन के अध्यक्ष आदित्य ने इसे रंगे हाथ पकड़ा.
उन्होंने जब युवक के बैग की तलाशी ली तो उसमें हेडफोन और कुछ फर्जी पहचान पत्र पाए गए. वहीं, आदित्य ने इस बात की जानकारी भुन्तर पुलिस को दी और भुन्तर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक से पूछताछ शुरू कर दी .
वहीं, हिमाचल फाउंडेशन के अध्यक्ष आदित्य ने कहा कि हिमाचल के भोले भाले लोगों को यह युवक ठग रहा था और लोग इसकी हालत पर दया दिखाकर इसे हजारों रुपये दे चुके हैं. उन्होंने लोगों से अपील की वे ऐसे बाहरी लोगों पर भरोसा न करें और जिला कुल्लू में कार्य कर रही प्रयास संस्थाओं को दान दें.
गौर रहे कि जिला कुल्लू के विभिन्न इलाकों में बाहरी राज्यों के लोग झुग्गी झोपड़ियों में रहते हैं और बाजार में भीख मांग कर अपना गुजारा करते हैं, लेकिन इस तरह का मामला सामने आने पर अब लोग भी हैरत में पड़ गए है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल को बचाना है: सोलन पुलिस ने चरस और शराब की पेटियों के साथ 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार