ETV Bharat / city

कुल्लू पुलिस ने दो मामलों में 2.5 किलो चरस की बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार - कुल्लू पुलिस

कुल्लू पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 2.5 किलो चरस बरामद की है. साथ ही पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों से चरस के मुख्य सप्लायर के बारे में भी जानकारी ली जा रही है.

kullu police arrest three people with 2.5 kg charas
कुल्लू में नशे का काला धंधा
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 10:33 AM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की पूरी घाटी में पुलिस की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में करीब 2.5 किलो चरस बरामद की है. वहीं इस मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में जब मनाली पुलिस की टीम रंगड़ी के समीप गश्त पर थी. उसी दौरान एक व्यक्ति सामने से आया. पुलिस ने जब शक के आधार पर आरोपी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1 किलो 298 ग्राम चरस बरामद की गई. आरोपी की पहचान योगराज निवासी मझाच के रूप में हुई है. वहीं दूसरे मामले में पतलीकुहल पुलिस की टीम के रायसन इलाके में गश्त पर थी तो उसी दौरान दो व्यक्तियों के कब्जे से 1 किलो 210 ग्राम चरस बरामद की गई. आरोपियों की पहचान चमन लाल और बुद्धि प्रकाश निवासी शरण के रूप में हुई है.

आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया मामला

वहीं अब पुलिस सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग करेगी. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों से चरस के मुख्य सप्लायर के बारे में भी जानकारी ली जा रही है.

कुल्लू: जिला कुल्लू की पूरी घाटी में पुलिस की टीम ने दो अलग-अलग मामलों में करीब 2.5 किलो चरस बरामद की है. वहीं इस मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में जब मनाली पुलिस की टीम रंगड़ी के समीप गश्त पर थी. उसी दौरान एक व्यक्ति सामने से आया. पुलिस ने जब शक के आधार पर आरोपी की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1 किलो 298 ग्राम चरस बरामद की गई. आरोपी की पहचान योगराज निवासी मझाच के रूप में हुई है. वहीं दूसरे मामले में पतलीकुहल पुलिस की टीम के रायसन इलाके में गश्त पर थी तो उसी दौरान दो व्यक्तियों के कब्जे से 1 किलो 210 ग्राम चरस बरामद की गई. आरोपियों की पहचान चमन लाल और बुद्धि प्रकाश निवासी शरण के रूप में हुई है.

आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया मामला

वहीं अब पुलिस सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग करेगी. एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों से चरस के मुख्य सप्लायर के बारे में भी जानकारी ली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.