कुल्लू: जिला मुख्यालय ढालपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय में महिला कांग्रेस की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला कुल्लू महिला कांग्रेस की प्रभारी नीलिमा शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहीं. नीलिमा शर्मा के कुल्लू पहुंचने पर महिला कांग्रेस के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान संगठन के बारे में रणनीति तैयार की गई. साथ ही कुछ महिलाओं को पदाधिकारी नियुक्त किया गया.
जिलाध्यक्ष अरुणा ठाकुर का कहना है कि बैठक में ग्रामीण क्षेत्र में भी महिलाओं को जोड़ने के बारे में चर्चा की गई. साथ ही सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे गांव-गांव जाकर केंद्र और प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों से आम जनता को अवगत कराएं. महंगाई के बारे में भी जनता को जागरूक करें. अरुणा ठाकुर का कहना है कि आगामी कुठ दिनों में प्रदेश में उपचुनाव होने हैं.
चुनाव से पहले केंद्र और राज्य सरकारी की ओर से लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. सच्चाई यह है कि आज हर वर्ग परेशान हैं. महंगाई चरम सीमा पर है. ऐसे में महंगाई के मुद्दे को लेकर जिला कुल्लू महिला कांग्रेस के द्वारा अभियान छेड़ा जाएगा.
अरुणा ठाकुर ने बताया कि जल्द ही ब्लॉक स्तर पर भी महिला कांग्रेस की बैठक आयोजित की जाएगी. इन बैठकों में बूथ स्तर पर भी महिलाओं को अपने साथ जोड़ने के अभियान के बारे में विशेष रूप से चर्चा की जाएगी. ताकि आगामी चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित की जा सके.
ये भी पढ़ें: कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट मांगने पर बोले पंजाब के श्रद्धालु- हमारे गोल्डन टेंपल जाओ नहीं कोई रोक-टोक