कुल्लू: जिला कुल्लू में पुलिस लगातार नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर नकेल कस (illegal liquor case in Kullu) रही है. इसी कड़ी में बंजार उपमंडल में चाय के ढाबे में बिक रही अवैध शराब पर भी बंजार पुलिस की टीम ने कार्रवाई की (Police raid in Banjar market) है. बंजार पुलिस की टीम ने सूचना मिलने पर दो अलग-अलग जगहों पर छापामारी की और वहां से 10 लीटर अवैध शराब बरामद की. बंजार पुलिस की टीम ने शराब बेचने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
वहीं, उपमंडल में पुलिस की इस कार्रवाई से ढाबों में शराब बेचने वाले आरोपियों में भी हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि यहां पर शाम ढलते ही ढाबों में जाम छलक रहे हैं और यहां पर अवैध रूप से शराब बेची जा रही (Illegal liquor sold in Banjar) है. इसी कड़ी में वीरवार को पुलिस की टीम ने रणनीति के तहत छापेमारी करनी शुरू की. पुलिस ने फागु पुल के पास एक चाय के ढाबे में जब दबिश दी, तो यहां से पुलिस ने 5 लीटर अवैध शराब बरामद की. पहले मामले में पुलिस ने रवि कुमार निवासी शनाड मंगलौर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
वहीं, दूसरे मामले में पुलिस की टीम ने बंजार के बठाहड़ चौक पर चाय की दुकान में छापेमारी की. यह चाय की दुकान एक महिला के द्वारा चलाई जा रही थी. जब चाय की दुकान की पुलिस ने तलाशी ली तो वहां से भी पुलिस को 5 लीटर अवैध शराब बरामद हुई. जिसके चलते पुलिस ने शराब को अपने कब्जे में लेकर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. वहीं अवैध कारोबार करने वालों पर कुल्लू पुलिस की कड़ी नजर है और इस तरह के कारोबार में संलिप्त लोगों को पुलिस के द्वारा बख्शा नहीं जाएगा.