ETV Bharat / city

आनी-बश्ता सड़क का फिर हुआ खस्ताहाल, HRTC ने बंद की बस सेवा

आनी-बश्ता सड़क की हालत एक बार फिर खराब हो गई है. हिमाचल पथ परिवहन निगम ने इस रूट पर बस सेवा बंद कर दी है.

author img

By

Published : Aug 7, 2019, 12:35 PM IST

आनी-बश्ता सड़क

कुल्लू: उपमंडल आनी की आनी-बश्ता सड़क की हालत एक बार फिर खराब हो गई है. निगाली कैंची से दलाश तक जगह-जगह कीचड़ है. हिमाचल पथ परिवहन निगम ने एक सप्ताह से इस रूट पर बस सेवा को बंद कर दिया है. एचआरटीसी ने बस रूट को डाइवर्ट करने का निर्णय लेना पड़ा है.

यह स्थिति कई बार उपजी है लेकिन अभी तक लोगों को इससे राहत नहीं मिली है. लोगों का कहना है कि बारिश होने के बाद यह सड़क कई जगहों में कीचड़ में बदल जाती है और बस सेवा ठप हो जाती है. विभाग भी इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं कर पा रहा है. दरअसल जेसीबी से मिट्टी हटाकर अस्थाई व्यवस्था बरसात में उनकी परेशानी और बढ़ाने लगी है.

हालांकि इस सड़क के दूसरे चरण का काम 12 लाख 38 हजार से होना है. काम भी जोरों पर था लेकिन ठेकेदार और विभाग के झगड़े में यह काम कई माह से रुका पड़ा है.

कुल्लू: उपमंडल आनी की आनी-बश्ता सड़क की हालत एक बार फिर खराब हो गई है. निगाली कैंची से दलाश तक जगह-जगह कीचड़ है. हिमाचल पथ परिवहन निगम ने एक सप्ताह से इस रूट पर बस सेवा को बंद कर दिया है. एचआरटीसी ने बस रूट को डाइवर्ट करने का निर्णय लेना पड़ा है.

यह स्थिति कई बार उपजी है लेकिन अभी तक लोगों को इससे राहत नहीं मिली है. लोगों का कहना है कि बारिश होने के बाद यह सड़क कई जगहों में कीचड़ में बदल जाती है और बस सेवा ठप हो जाती है. विभाग भी इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं कर पा रहा है. दरअसल जेसीबी से मिट्टी हटाकर अस्थाई व्यवस्था बरसात में उनकी परेशानी और बढ़ाने लगी है.

हालांकि इस सड़क के दूसरे चरण का काम 12 लाख 38 हजार से होना है. काम भी जोरों पर था लेकिन ठेकेदार और विभाग के झगड़े में यह काम कई माह से रुका पड़ा है.

Intro:कुल्लू

1 सप्ताह बाद बंद हुई आनी बशता सड़क पर निगम की बस
सड़क पर कीचड़ के चलते लोगो को हो रही परेशानीBody:

उपमंडल आनी की आनी-बश्ता सड़क की हालत एक बार फिर खस्ता हो गई है। निगाली कैंची से दलाश तक जगह-जगह कीचड़ से हिमाचल पथ परिवहन निगम ने हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ने एक सप्ताह से इस रूट पर बस सेवा को बंद कर दी है। एचआरटीसी को बस रूट को डाइवर्ट करने का निर्णय लेना पड़ा है। यह स्थिति कई बार उपजी है लेकिन अभी तक लोगों को इससे राहत नहीं मिली है। लोगों का कहना कि बारिश होने के बाद यह सड़क कई जगहों में कीचड़ में बदल जाती है और बस सेवा ठप हो जाती है। विभाग भी इस समस्या का स्थायी समाधान नहीं कर पा रहा है। जेसीबी से मिट्टी हटाकर अस्थाई व्यवस्था बरसात में उनकी परेशानी और बढ़ाने लगी है। स्कूली बच्चों और अपने रोजमर्रा के कामों को निपटाने के लोए बसों में सफर कर गंतव्यों तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। बागवानों में सेब सीजन शुरू होने के बावजूद सड़क की हालत सुधारे न जाने से रोष है। हालांकि इस सड़क के दूसरे चरण का काम 12 लाख 38 हजार से होना है। काम भी जोरों ओर था पर लेकिन ठेकेदार और विभाग के झगड़े में यह काम कई माह से रुका पड़ा है।

स्थानीय पंचायतों के दर्जनों गांवों के लोगों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग इस सड़क को लेकर शुरू से उदासीन रहा है। एक दिक्कत यह भी है कि लोग सड़क के पानी की निकासी के लिए कलवर्ट तक नहीं डालने दे रहे। इससे पानी सड़क पर बहने से इसकी हालत और खस्ता हो रही है। अड्डा प्रभारी आनी ओमप्रकाश ठाकुर ने बताया कि निगाली कैंची से आगे सड़क में कई जगह कीचड़ है। इन जगह पर बसें फिसल रही हैं। ऐसे में सवारियों की जान को जोखिम में नहीं डाला जा सकता। इसके चलते ही बस रुट को डायवर्ट कर दिया गया है।

Conclusion:लोक निर्माण विभाग सब डिवीजन दलाश के एसडीओ संजय शर्मा ने कहा कि आनी-बश्ता सड़क को सुधारने का काम शुरू है। उम्मीद है एक-दो दिन में बस सेवा बहाल हो जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.