कुल्लू: आजादी की 75वीं वर्षगांठ (75th Independence Day) पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर घर तिरंगा अभियान को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. इसके लिये प्रत्येक व्यक्ति का योगदान जरूरी है. यह बात शिक्षा व कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर (Himachal Cabinet minister Govind Singh Thakur) ने अटल सदन कुल्लू में हर घर तिरंगा अभियान पर आयोजित एक कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही. कार्यक्रम में कुल्लू व भुंतर विकास खण्डों के पंचायती राज संस्थानों व शहरी स्थानीय निकायों के चुने हुए प्रतिनिधियों के अलावा आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
गोविंद ठाकुर ने जिला वासियों से आगामी 13 से 15 अगस्त के बीच अपने-अपने घरों में तिरंगा फहराकर राष्ट्रभावना की मुहिम को मजबूत करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह भावना तिरंगे के साथ हमारे जुड़ाव को और गहरा करेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पर्व को जिला में धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. सभी ओर देशभक्ति का वातावरण तैयार करने के लिये 11 अगस्त से जगह-जगह पर प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी.
इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने पंचायत प्रधानों से संबंधित पंचायतों में ध्वज हाथ में लेकर देशभक्ति के गीतों का गायन करते हुए प्रभात फेरियां निकालने की व्यवस्था की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकारी व निजी सभी स्कूल 12 अगस्त को कुल्लू में विशाल प्रभात फेरी निकालेंगे और ढालपुर मैदान में एकत्र होकर समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसी प्रकार, महिला व युवक मंडल भी अपने क्षेत्रों में प्रभात फेरियां निकालने की व्यवस्था करें.
शिक्षा मंत्री ने पंचायत प्रधानों की अध्यक्षता में गठित समितियों को काम पर जुट जाने के लिये कहा. उन्होंने पंचायतों में बैठकें करने की सलाह दी और कहा कि प्रभात फेरी निकालने और हर घर तक झण्डा (Har Ghar Tiranga) पहुंचाने के लिये एक सुनियोजित रणनीति तैयार की जानी चाहिए. उन्होंने देवता के पुजारियों व कारदारों को भी सभी मंदिरों में झण्डा लहराने की अपील की है.
गोविंद ठाकुर ने कहा कि जिला के लिये 1.32 लाख झण्डे आए हैं और आज से ही खण्ड विकास अधिकारी ग्रामीण स्तर पर गठित समितियों के माध्यम से इनका वितरण प्रत्येक घर तक करना आरंभ करेंगे. उन्होंने कहा कि जिला में लगभग 1.20 लाख घर हैं और इसके अलावा सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक भवन व निजी प्रतिष्ठान भी 10 हजार के करीब हैं.
बंजार के विधायक सुरेन्द्र शौरी (Banjar MLA Surendra Shourie) ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोग तिरंगा फहराते समय देशभक्ति के गीतों का गायन कर सकते हैं. हर एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति को झण्डा फहराने के लिये प्रेरित करें. पूर्व सांसद महेश्वर सिंह और एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह ने भी अपने विचार रखें.
ध्वज संहिता में क्या किये गए हैं बदलाव: कुल्लू उपायुक्त आशुतोष गर्ग (Kullu Deputy Commissioner Ashutosh Garg) ने स्वागत करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने ध्वज संहिता में बदलाव किया है. अब लोग रात में भी अपने घरों में तिरंगा फहरा सकेंगे. झण्डे अब हाथ के बजाए मशीन से भी तैयार किये जा सकते हैं. कपास, पॉलिएस्टर, क्रन, रेशम व खादी के घ्वज भी बनाए जा सकते हैं. घरों पर झण्डा सूर्यास्त के बाद आधा झुकाने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सरकारी संस्थानों में रात्रि के समय झण्डा आधा झूका रहेगा. घरों पर तिरंगा 15 अगस्त के बाद जब तक चाहें लगा सकते हैं. इस बात का ध्यान रखना होगा की केसरी रंग झण्डे में सबसे उपर हो. झण्डा कटा या फटा न हो और न ही रास्ते अथवा सड़क पर पड़ा हो.
ये भी पढ़ें: सरकार ने झंडा संहिता में किया बदलाव, अब दिन-रात फहराया जा सकता है तिरंगा