कुल्लू: नगर परिषद कुल्लू में फर्जी वोट बनाने के मामले में अब नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत भी आगे आए हैं. उन्होंने इन सभी आरोपों का खंडन किया है और कहा कि यह सभी वोट नियमों के अनुसार ही बनाए जा रहे हैं.
नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बीते दिनों पूर्व अध्यक्ष के उन पर लगाए गए आरोप सरासर गलत है. उनका कहना है कि वार्ड में किसी भी वोट को खरीदा नहीं जा रहा है और ना ही किसी वोट को फर्जी तरीके से मनाया जा रहा है.
गोपाल कृष्ण महंत ने कहा कि चुनाव आयोग के मतदाता सूची में जिन मतदाताओं के नाम दर्ज करने के बारे में सूचना जारी की गई है उसी सूचना के आधार पर ही नए वोट बनाने का कार्य किया जा रहा है. वहीं, कई लोग ऐसे हैं स्वयं फोन करके उनसे वोट बनवाने का आग्रह कर रहे हैं.
नगर परिषद कुल्लू के उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण ने कहा कि नगर परिषद कुल्लू में उनके नेतृत्व में सभी वार्डों में समान विकास किया गया है. उनका कहना है कि अगर वह किसी वार्ड से भेदभाव करते तो नगर परिषद कुल्लू आज इतनी ऊंचाइयों पर नहीं होती. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सभी पार्षदों को साथ मिलकर विकास कार्य किए हैं.
गोपाल कृष्ण का कहना है कि उन पर जो पूर्व अध्यक्ष के आरोप लगाए जा रहे हैं, वह सब गलत है. इस बारे में कोई भी जांच करवा सकता है. उनका कहना है कि अमृत योजना के तहत मिली करोड़ों की धनराशि से ही कुल्लू का सर्वांगीण विकास संभव हो पाया है. गौर रहे कि बीते दिनों नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष ने फर्जी वोट बनाने का आरोप लगाया था और उन्होंने इस मामले की शिकायत डीसी कुल्लू से भी की थी.
ये भी पढ़ें - माता के जयकारों से गूंजा नैना देवी मंदिर, नवरात्रि में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़