ETV Bharat / city

मनाली से कोकसर के लिए शुरू हुई इलेक्ट्रिक बस सेवा, 400 रुपये में उठाएं सुहावने सफर का लुत्फ - मनाली से कोकसर

जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली से अब लाहौल जाने के लिए पर्यटकों को इलेक्ट्रिक बस की भी सुविधा मिलेगी. यह इलेक्ट्रिक बस मनाली से कोकसर के (Electric bus service Manali to Koksar) स्नो प्वाइंट के लिए सुबह रवाना होगी. पढ़ें पूरी खबर...

Electric bus service Manali to Koksar
मनाली से कोकसर इलेक्ट्रिक बस
author img

By

Published : Apr 29, 2022, 6:23 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली से (tourist city manali) अब लाहौल जाने के लिए पर्यटकों को इलेक्ट्रिक बस की भी सुविधा मिलेगी. यह इलेक्ट्रिक बस मनाली से कोकसर के स्नो प्वाइंट के लिए सुबह रवाना होगी और सैलानी अब अटल टनल होते हुए कोकसर के स्नो प्वाइंट तक इस बस के सुहाने सफर का (Electric bus service started from Manali to Koksar) भी मजा ले सकेंगे. वहीं, इलेक्ट्रिक बस के शुरू होने से जहां एचआरटीसी की आय बढ़ेगी तो वहीं, सैलानियों को भी टैक्सियों के महंगे किराए से निजात मिलेगी.


मनाली का रोहतांग दर्रा (Rohtang Pass of Manali) अभी बहाल नहीं हुआ है इसलिए एचआरटीसी ने अटल टनल होते हुए कोकसर और ग्राफू तक बस भेजना शुरू की है. बस का किराया 400 रुपये प्रति सीट निर्धारित किया है. सुबह एचआरटीसी के मनाली बस स्टैंड से बस साढ़े नौ बजे रवाना होगी. रोहतांग के खुल जाने के बाद यह बस मनाली से मढ़ी होते हुए रोहतांग जाएगी और रोहतांग के साथ-साथ कोकसर व अटल टनल होते हुए (Electric bus service Manali to Koksar) वापस मनाली पहुंचेगी. इसमें खास बात यह है कि रोहतांग दर्रे के लिए डीजल व पेट्रोल वाहनों को अनुमति लेनी अनिवार्य रहेगी जबकि एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बस को इसकी अनुमति की जरूरत नहीं होगी.

एचआरटीसी कुल्लू आरएम (HRTC Kullu RM) डीके नारंग ने बताया कि शुरुआती दिनों में यह बस वाया सोलंग और अटल टनल होते हुए कोकसर में बने स्नो प्वाइंट के लिए शुरु की गई है. इसका किराया 400 रुपये निर्धारित किया है. उन्होंने बताया कि जब रोहतांग खुल जाएगा तो यह बस कोठी, मढ़ी और राहनी नाला होते हुए रोहतांग जाएगी. रोहतांग में सैलानियों को बर्फ की दीदार करवाते हुए वापसी में अटल अटल के दीदार करवाकर सोलंगनाला होते हुए मनाली लौटेगी.

ये भी पढ़ें: मनाली लेह मार्ग पर लौटी रौनक: बारालाचा होकर लेह पहुंचे सेना सहित पर्यटकों के 60 वाहन

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली से (tourist city manali) अब लाहौल जाने के लिए पर्यटकों को इलेक्ट्रिक बस की भी सुविधा मिलेगी. यह इलेक्ट्रिक बस मनाली से कोकसर के स्नो प्वाइंट के लिए सुबह रवाना होगी और सैलानी अब अटल टनल होते हुए कोकसर के स्नो प्वाइंट तक इस बस के सुहाने सफर का (Electric bus service started from Manali to Koksar) भी मजा ले सकेंगे. वहीं, इलेक्ट्रिक बस के शुरू होने से जहां एचआरटीसी की आय बढ़ेगी तो वहीं, सैलानियों को भी टैक्सियों के महंगे किराए से निजात मिलेगी.


मनाली का रोहतांग दर्रा (Rohtang Pass of Manali) अभी बहाल नहीं हुआ है इसलिए एचआरटीसी ने अटल टनल होते हुए कोकसर और ग्राफू तक बस भेजना शुरू की है. बस का किराया 400 रुपये प्रति सीट निर्धारित किया है. सुबह एचआरटीसी के मनाली बस स्टैंड से बस साढ़े नौ बजे रवाना होगी. रोहतांग के खुल जाने के बाद यह बस मनाली से मढ़ी होते हुए रोहतांग जाएगी और रोहतांग के साथ-साथ कोकसर व अटल टनल होते हुए (Electric bus service Manali to Koksar) वापस मनाली पहुंचेगी. इसमें खास बात यह है कि रोहतांग दर्रे के लिए डीजल व पेट्रोल वाहनों को अनुमति लेनी अनिवार्य रहेगी जबकि एचआरटीसी की इलेक्ट्रिक बस को इसकी अनुमति की जरूरत नहीं होगी.

एचआरटीसी कुल्लू आरएम (HRTC Kullu RM) डीके नारंग ने बताया कि शुरुआती दिनों में यह बस वाया सोलंग और अटल टनल होते हुए कोकसर में बने स्नो प्वाइंट के लिए शुरु की गई है. इसका किराया 400 रुपये निर्धारित किया है. उन्होंने बताया कि जब रोहतांग खुल जाएगा तो यह बस कोठी, मढ़ी और राहनी नाला होते हुए रोहतांग जाएगी. रोहतांग में सैलानियों को बर्फ की दीदार करवाते हुए वापसी में अटल अटल के दीदार करवाकर सोलंगनाला होते हुए मनाली लौटेगी.

ये भी पढ़ें: मनाली लेह मार्ग पर लौटी रौनक: बारालाचा होकर लेह पहुंचे सेना सहित पर्यटकों के 60 वाहन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.