मनालीः बर्फबारी को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी के बाद लाहौल-स्पीति प्रशासन ने मनाली-ग्रांफू-काजा मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है. डीसी लाहौल-स्पीति पंकज राय ने शुक्रवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. हालांकि, कोकसर से ग्रांफू की तरफ सड़क मार्ग को पहले ही बंद किया गया है.
बीआरओ से मिले इनपुट के बाद प्रशासन ने स्पष्ट कहा है कि बर्फबारी के बीच इस मार्ग पर कोई फंस जाए तो उसे रेस्क्यू करना मुश्किल हो जाएगा. लिहाजा स्पीति के लोसर से कुंजम की तरफ वाहनों की आवाजाही को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है. बीआरओ ने कहा कि बर्फबारी होने की सूरत में बर्फ हटाने के लिए उनके पास बड़ी मशीनरी उपलब्ध नहीं है.
ऐसे में अब मनाली-ग्रांफू-काजा मार्ग को वाहनों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है. डीसी लाहौल-स्पीति पंकज राय ने कहा कि अब इस मार्ग पर फिलहाल कोई वाहन नहीं चलेंगे.
ये भी पढ़ें- माल रोड पर रैली निकालने पर कांग्रेस अध्यक्ष सहित कई नेताओं पर FIR, धारा 144 का किया था उलंघन