ETV Bharat / city

कोरोना पॉजिटिव पाया गया युवक घर से फरार, बिना पास के पहुंचा नासिक

धाउगी गांव का एक युवक कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से गायब हो गया. जिसके बाद युवक नासिक में ट्रेस हुआ. स्थानीय प्रशासन की मदद से युवक को क्वारंटाइन कर लिया गया है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 2:39 PM IST

कुल्लूः सैंज घाटी के धाउगी गांव का एक युवक कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से गायब हो गया. युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे लेने गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम को वह नहीं मिला, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर परिवार के लोगों समेत 15 लोगों के सैंपल लिए.

जानकारी के अनुसार युवक एक अगस्त को अपने घर से कुल्लू आया था. परिजनों के मुताबिक इसी दिन से युवक घर नहीं लौटा है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को युवक के घर से खाली हाथ लौटना पड़ा. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस प्रशासन उन लोगों का पता लगाने में जुट गया है, जो लोग युवक के संपर्क में आए हैं.

इस दौरान शाम के समय युवक को नासिक में ट्रेस किया गया. बिना पास के युवक नासिक कैसे पहुंच इसको लेकर घाटी के लोगों समेत प्रशासन के अधिकारी भी हैरान हैं. स्थानीय पंचायत की प्रधान नरमीणा देवी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम गांव आई थी, लेकिन युवक नहीं मिल पाया. प्रधान ने कहा कि युवक कहां गया, उन्हें इसकी कोई भी जानकारी नहीं है. परिजनों के अनुसार युवक एक अगस्त को कुल्लू जाने की बात कह कर गया था पर फिर घर नहीं लौटा.

बताया जा रहा है कि युवक ने हिमाचल से बाहर जाना था और इसके लिए पास बनाना जरूरी था. पास के साथ कोविड टेस्ट की रिपोर्ट भी लगनी थी. ऐसे में युवक ने कोरोना टेस्ट के लिए अपना सैंपल दिया था, लेकिन बुधवार रात को आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाया गया.

डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि युवक नासिक में मिला है. उसे स्थानीय प्रशासन की मदद से क्वारंटाइन कर दिया गया है. युवक के गांव से स्वास्थ्य विभाग ने 15 सैंपल लिए हैं. साथ ही उन्हें ऐहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया गया है. उन्होंने कहा कि धाउगी गांव के साथ के गांव को कंटेनमेंट व बफर जोन बनाया गया है.

कुल्लूः सैंज घाटी के धाउगी गांव का एक युवक कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से गायब हो गया. युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे लेने गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम को वह नहीं मिला, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर परिवार के लोगों समेत 15 लोगों के सैंपल लिए.

जानकारी के अनुसार युवक एक अगस्त को अपने घर से कुल्लू आया था. परिजनों के मुताबिक इसी दिन से युवक घर नहीं लौटा है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को युवक के घर से खाली हाथ लौटना पड़ा. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस प्रशासन उन लोगों का पता लगाने में जुट गया है, जो लोग युवक के संपर्क में आए हैं.

इस दौरान शाम के समय युवक को नासिक में ट्रेस किया गया. बिना पास के युवक नासिक कैसे पहुंच इसको लेकर घाटी के लोगों समेत प्रशासन के अधिकारी भी हैरान हैं. स्थानीय पंचायत की प्रधान नरमीणा देवी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम गांव आई थी, लेकिन युवक नहीं मिल पाया. प्रधान ने कहा कि युवक कहां गया, उन्हें इसकी कोई भी जानकारी नहीं है. परिजनों के अनुसार युवक एक अगस्त को कुल्लू जाने की बात कह कर गया था पर फिर घर नहीं लौटा.

बताया जा रहा है कि युवक ने हिमाचल से बाहर जाना था और इसके लिए पास बनाना जरूरी था. पास के साथ कोविड टेस्ट की रिपोर्ट भी लगनी थी. ऐसे में युवक ने कोरोना टेस्ट के लिए अपना सैंपल दिया था, लेकिन बुधवार रात को आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाया गया.

डीसी कुल्लू डॉ. ऋचा वर्मा ने कहा कि युवक नासिक में मिला है. उसे स्थानीय प्रशासन की मदद से क्वारंटाइन कर दिया गया है. युवक के गांव से स्वास्थ्य विभाग ने 15 सैंपल लिए हैं. साथ ही उन्हें ऐहतियात के तौर पर क्वारंटाइन किया गया है. उन्होंने कहा कि धाउगी गांव के साथ के गांव को कंटेनमेंट व बफर जोन बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.