कुल्लू: जिला कुल्लू के ढालपुर में डीसी के माध्यम से जिला कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भेजा है. इस दौरान कुल्लू कांग्रेस के महासचिव चुनेश्वर ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी राजेश शानू सहित अन्य कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
कांग्रेस पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना संकट में देश के हजारों लोगों की मौत हुई है. डीसी के माध्यम से भेजे गए ज्ञापन में कांग्रेस कमेटी ने मांग रखी है कि कोरोना संकट से सभी भारतीयों की जान बची रहे, इसके लिए कोरोना वैक्सीनेशन के कार्यक्रम में तेजी लाई जाए. कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि रोजाना देश में एक करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जाए और यह सभी टीके जनता को मुफ्त में उपलब्ध करवाए जाने चाहिए.
कांग्रेस प्रदेश महासचिव चुनेश्वर ठाकुर ने कहा कि कई लोगों का रोजगार भी इससे छिन गया है, लेकिन केंद्र व प्रदेश सरकार ऐसे लोगों को राहत देने में नाकाम साबित हुई है. अब कोरोना टीकाकरण के कार्यक्रम को भी काफी धीमी रफ्तार से चलाया जा रहा है, जिससे लाखों लोग कोरोना टीकाकरण से रोजाना वंचित रह रहे हैं.
केंद्र व प्रदेश सरकार टीकाकरण कार्यक्रम में लाए तेजी
चुनेश्वर ठाकुर का कहना है कि डीसी के माध्यम से यह ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा गया है, ताकि केंद्र व प्रदेश सरकार टीकाकरण के कार्यक्रम में तेजी ला सके और मुफ्त में ही लोगों को यह टीके मिल सकें. गौर रहें कि हिमाचल प्रदेश में 18 से 48 साल की आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण अब ऑनलाइन माध्यम से नहीं किया जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस ने युवाओं को भी जल्द टीका उपलब्ध करवाने की मांग रखी है.
इसे भी पढ़ें : कंधे पर हल रखकर खेत जाेतने काे मजबूर हैं इस गांव की महिलाएं