ETV Bharat / city

Congress protest in Himachal: ईडी के विरोध में गरजी कांग्रेस, केंद्र सरकार पर गांधी परिवार को फंसाने का आरोप - Himachal Congress President Pratibha Singh

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी द्वारा तलब किए जाने को लेकर (ED questioning Sonia Gandhi) कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन प्रदेश में जारी (Congress protest in Himachal) है. हिमाचल कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए मोदी सरकार पर तानाशाही के आरोप लगाए हैं.

congress protest in kullu
कुल्लू में कांग्रेस का प्रदर्शन.
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 7:14 PM IST

कुल्लू: केंद्र सरकार के द्वारा कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी के द्वारा ईडी की पूछताछ के विरोध में अब कांग्रेस ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. वहीं, जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी कांग्रेस कमेटी के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया और केंद्र सरकार पर तानाशाही का भी आरोप लगाया गया. जिला कुल्लू कांग्रेस कमेटी के द्वारा ढालपुर से लेकर डीसी कार्यालय तक रैली (congress protest in kullu) निकाली गई. इस रैली में कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

प्रदर्शन में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार नेशनल हेराल्ड मामले (national herald case) के चलते अब गांधी परिवार को फंसा रही है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने भारत की आजादी में भी अपना अहम योगदान दिया है. अब बार-बार कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को ईडी के कार्यालय बुलाकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.

वहीं, बीते दिनों जगह हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) दिल्ली में प्रदर्शन कर रही थीं, तो उन्हें पुलिस के द्वारा हिरासत में ले लिया गया जो कि गलत है. ऐसे में केंद्र सरकार की तानाशाही को कांग्रेस पार्टी बिल्कुल भी सहन नहीं करेगी और इस मामले में केंद्र सरकार का विरोध कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया जाएगा.

ऊना में रोष रैली निकालकर कांग्रेस पार्टी ने जताया आक्रोश: प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर की जा रही पूछताछ को लेकर ऊना में भी कांग्रेस पार्टी भड़क उठी है. कांग्रेस ने भाजपा पर विरोधियों को दबाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल करते हुए भाजपा विरोधियों को दबाने का प्रयास कर रही है, जिसे किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा. जिला कांग्रेस अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह की अगुवाई में हुए विरोध प्रदर्शन (congress protest in una) के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एमसी पार्क से लेकर डीसी कार्यालय तक रोष रैली निकाली गई. इस दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए सोनिया गांधी और राहुल गांधी से की जा रही पूछताछ पर अपना विरोध दर्ज कराया.

congress protest in una
ऊना में कांग्रेस का प्रदर्शन.

बता दें कि अब ईडी ने सोनिया गांधी को 25 जुलाई को पेश होने को कहा है. वहीं, देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता और कई बड़े नेता ईडी की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. पार्टी सोनिया गांधी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए भी आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार बदले की कार्यवाई के तहत सोनिया को फंसा रही है और वह इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगी. इससे पहले जून में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी ईडी इसी मामले में पूछताछ कर चुकी है. उस समय भी कांग्रेस ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.

ये भी पढ़ें: 'यही चलता रहा तो भाजपा के राज में सांस लेने के लिए भी ऑक्सीजन पर देना होगा GST'

कुल्लू: केंद्र सरकार के द्वारा कांग्रेस की नेता सोनिया गांधी के द्वारा ईडी की पूछताछ के विरोध में अब कांग्रेस ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. वहीं, जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी कांग्रेस कमेटी के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया और केंद्र सरकार पर तानाशाही का भी आरोप लगाया गया. जिला कुल्लू कांग्रेस कमेटी के द्वारा ढालपुर से लेकर डीसी कार्यालय तक रैली (congress protest in kullu) निकाली गई. इस रैली में कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

प्रदर्शन में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कुल्लू के विधायक सुंदर ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार नेशनल हेराल्ड मामले (national herald case) के चलते अब गांधी परिवार को फंसा रही है. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने भारत की आजादी में भी अपना अहम योगदान दिया है. अब बार-बार कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को ईडी के कार्यालय बुलाकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.

वहीं, बीते दिनों जगह हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) दिल्ली में प्रदर्शन कर रही थीं, तो उन्हें पुलिस के द्वारा हिरासत में ले लिया गया जो कि गलत है. ऐसे में केंद्र सरकार की तानाशाही को कांग्रेस पार्टी बिल्कुल भी सहन नहीं करेगी और इस मामले में केंद्र सरकार का विरोध कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया जाएगा.

ऊना में रोष रैली निकालकर कांग्रेस पार्टी ने जताया आक्रोश: प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर की जा रही पूछताछ को लेकर ऊना में भी कांग्रेस पार्टी भड़क उठी है. कांग्रेस ने भाजपा पर विरोधियों को दबाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं का गलत इस्तेमाल करते हुए भाजपा विरोधियों को दबाने का प्रयास कर रही है, जिसे किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा. जिला कांग्रेस अध्यक्ष राणा रणजीत सिंह की अगुवाई में हुए विरोध प्रदर्शन (congress protest in una) के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एमसी पार्क से लेकर डीसी कार्यालय तक रोष रैली निकाली गई. इस दौरान जमकर नारेबाजी करते हुए सोनिया गांधी और राहुल गांधी से की जा रही पूछताछ पर अपना विरोध दर्ज कराया.

congress protest in una
ऊना में कांग्रेस का प्रदर्शन.

बता दें कि अब ईडी ने सोनिया गांधी को 25 जुलाई को पेश होने को कहा है. वहीं, देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता और कई बड़े नेता ईडी की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं. पार्टी सोनिया गांधी के साथ एकजुटता दिखाने के लिए भी आज देशभर में प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार बदले की कार्यवाई के तहत सोनिया को फंसा रही है और वह इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगी. इससे पहले जून में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी ईडी इसी मामले में पूछताछ कर चुकी है. उस समय भी कांग्रेस ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.

ये भी पढ़ें: 'यही चलता रहा तो भाजपा के राज में सांस लेने के लिए भी ऑक्सीजन पर देना होगा GST'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.