लाहौल स्पीति: जिला मुख्यालय केलांग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर गरीबों को महंगाई तले कुचलने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस ने केलांग बाजार में रैली निकालते हुए रस्सियों से कार को खींचा और रसोई गैस सिलेंडर की अर्थी भी निकाली. इस प्रदर्शन में पूर्व विधायक रवि ठाकुर विशेष रूप से मौजूद रहे. पूर्व विधायक रवि ठाकुर का कहना है कि आज पेट्रोल की कीमत हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में सबसे अधिक है. कांग्रेस राज में साढ़े तीन सौ रुपये में मिलने वाला गैस सिलेंडर मोदी राज के सात सालों में ही 3 गुणा अधिक महंगा हो गया है.
रवि ठाकुर ने कहा कि केंद्र-प्रदेश की बीजेपी सरकार अपने आप को गरीबों की हितेषी बताती है, लेकिन आए दिन बढ़ रहे खाद्य पदार्थों के दामों से इस बात का पता चलता है कि दोनों ही सरकारें गरीबों को मारने पर तुली हुई हैं. लाहौल स्पीति में अब जल्द ही पंचायत स्तर के चुनाव होने वाले हैं. इन चुनावों में जनता बीजेपी को करारा जवाब देगी.
ये भी पढ़ें: भूस्खलन के चलते मनाली-लेह सड़क मार्ग बंद, सड़क बहाल करने में जुटी बीआरओ