भोरंज/हमीरपुर: हिमाचल केबिनेट की बैठक में बस किराये में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दिए जाने के फैसला का कांग्रेस ने विरोध किया है. इसे लेकर कांग्रेस नेता सुरेश कुमार ने सरकार को आड़े हाथों लिया है.
सुरेश कुमार ने कहा कि कोरोना संकट के चलते प्रदेश की जनता पहले से ही आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही है. ऐस में बसों का किराया इतना ज्यादा बढ़ाए जाने से जनता पर और बोझ बढ़ेगा. पहले ही कोरोना महामारी के चलते जनता महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त है.
बस किराया बढ़ने से प्रदेश में महंगाई चरम पर पहुंचेगी. सुरेश कुमार ने कहा कि कोरोना काल में दूसरे राज्यों से लाखों युवा नौकरियां छोड़कर घर लौटे हैं. सरकार उनके लिए रोजगार का इंतजाम करने में नाकाम रही है.
निजी स्कूलों में शिक्षा के नाम पर अभिभावकों के साथ फीस वसूली कर अन्याय किया जा रहा है, जबकि सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. उन्होंने कहा कि बस किराये बढ़ने से, टैक्सी सहित सभी मालवाहकों वाले भी किराये में बढ़ोतरी करेंगे, जिससे अनिवार्य वस्तुओं सहित हर क्षेत्र में महंगाई बढ़ेगी.
ऐसे में सरकार का प्राइवेट बस ऑपरेटरों के आगे नतमस्तक होना प्रदेश की जनता और खासकर महिलाओं के साथ धोखा है. सरकार इस किराया वृद्धि के निर्णय की समीक्षा करे और इस निर्णय को वापस ले, ताकि प्रदेश की जनता को राहत मिल सके.
ये भी पढ़ें- 108 एंबुलेंस सेवा में बदली जाएंगी 38 एंबुलेंस, जानें जयराम कैबिनेट के अहम फैसले
ये भी पढ़ें- कोरोना के बीच महंगाई की मार! हिमाचल में बस किराये में 25 फीसदी की बढ़ोतरी