कुल्लू: कांग्रेस नेताओं की जासूसी करवाने के आरोपों पर सीएम जयराम ने बयान दिया है. सीएम ने कहा कि हिमाचल देवभूमि है इसलिए यहां किसी को डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कांग्रेस को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी की भी जान को कोई खतरा नहीं है.
जिला कुल्लू खरहाल घाटी में चुनावी सभा के दौरान सीएम ने कहा कि वे खुद जनता के बीच अकेले घूमते हैं और कई पूर्व मुख्यमंत्री भी जनता के बीच अकेले ही जा रहे हैं, लेकिन किसी की जान को कोई खतरा नहीं हुआ.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर द्वारा दिए गए फोन टैपिंग के बयान पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के राज में फोन टैपिंग की बातें हुआ करती थीं. ऐसे में कुलदीप राठौर को शायद पूर्व सरकार का समय याद आ रहा होगा. लेकिन बीजेपी के राज में इस तरह की कोई भी बात नहीं होती है. यहां न तो किसी का फोन टैप किया जा रहा है और न ही किसी की जान को खतरा है.
सीएम जयराम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव में अपनी हार को देख इस तरह की सनसनी भरी खबरों को जनता के बीच फैला रही है जिससे जनता भ्रमित हो सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने भी अब कांग्रेस के झांसे में नहीं आने वाली है और 19 मई के दिन यह साफ हो जाएगा.
उन्होंने कहा कि 10 मई को पीएम मोदी के आगमन को लेकर पूरी तैयारी है और इस रैली के बाद कांग्रेस के पास बोलने को कुछ नहीं बचेगा. उन्होंने कहा कि मंडी को मान सम्मान जो मिला, उसको बरकरार रख रामस्वरूप को भारी मतों से जीत दिलानी है और मोदी को फिर से पीएम बनाना है.